उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन: 5 हजार केंद्रों पर 6 लाख को लगी वैक्सीन की डोज - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 5 हजार केंद्रों पर 6 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अभी तक यूपी में 4 करोड़ 72 लाख 08 हजार 345 को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें 3 करोड़ 95 लाख 43 हजार 711 को पहली व 76 लाख 64 हजार 634 को डबल डोज लगी है.

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jul 30, 2021, 6:37 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश के अगले दिन प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई. टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए प्राइवेट केंद्रों का भी इजाफा किया गया है. प्रदेश में शुक्रवार को 6 लाख के करीब कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई.

बता दें कि देश में अब तक 45 करोड़ 56 लाख 50 हजार 154 को कोरोना की वैक्सीन लगी है. इसमें 35 करोड़ 56 लाख 95 हजार 441 को पहली डोज लगी है. वहीं 9 करोड़ 99 लाख 54 हजार 713 को वैक्सीन की दोनों डोज लगी है. यूपी में सर्वाधिक 4 करोड़ 72 लाख 08 हजार 345 को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें 3 करोड़ 95 लाख 43 हजार 711 को पहली व 76 लाख 64 हजार 634 को डबल डोज लगी है. शुक्रवार को प्रदेश के 5,108 केंद्रों पर 6 लाख के करीब डोज लगाई गई. राजधानी लखनऊ में अब तक 19 लाख 28 हजार 267 लोगों को वैक्सीन लगी है. इसमें शुक्रवार को 23 हजार 717 को डोज लगी.

यूपी में 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था. पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर व 45 साल से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. चौथे चरण में 45 साल से ज्यादा सभी लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया गया. पांचवें चरण में 18 से ऊपर सभी के टीकाकरण की हरी झंडी दी गई. सरकार ने 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें:-वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने के लिए ली जाएगी औद्योगिक प्रतिष्ठानों की मदद: मुख्य सचिव

बता दें कि गुरुवार को स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया था कि अगस्त माह (2021) के लिए कुल 2 करोड़ 85 हजार 810 वैक्सीन आवंटित की गई है. 1 करोड़ 54 लाख 97 हजार 770 वैक्सीन निःशुल्क और 45 लाख 88 हजार 040 प्राइवेट सेक्टर को आवंटित की गई हैं. साथ ही मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ बैठक कर उनकी मदद लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details