लखनऊ के 51 सरकारी और 28 निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण - lucknow news
राजधानी लखनऊ में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण तीसरे चरण के तहत गुरुवार को भी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. शहर के 51 सरकारी और 28 निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा.
लखनऊ: पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. तीसरे चरण 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक आयु के गम्भीर रोगों से ग्रसित लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन का कार्य गुरुवार को भी किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. बड़ी संख्या में सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां पर लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं.
राजधानी में 79 अस्पताल में होगा वैक्सीनेशन
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 79 अस्पताल चिन्हित किए गए हैं. जिनमें से 51 सरकारी और 28 निजी अस्पताल शामिल हैं. तीसरे चरण के तहत लगभग 8 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. वैक्सीनेशन के लिए आठ लाख लोगों का पंजीकरण कराया है. इनमें 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 45 वर्ष की आयु से अधिक के गंभीर रूप से ग्रसित मरीज शामिल हैं.
वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 8 बजे पहुंचेगी वैक्सीन
वैक्सीनेशन सेंटर को सुबह 8 बजे कोरोना वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी. इसके बाद 9 बजे वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन मुफ्त में होगा. जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के बदले 250 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.