उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बच्चों को लगने लगी कोरोना वैक्सीन, CM YOGI बोले- ज्यादा खतरनाक नहीं है ओमीक्रॉन वायरस - ओमीक्रॉन वायरस

यूपी में 15 से ज्यादा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को भी सोमवार से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगनी शुरू हो गई. लखनऊ के सिविल अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत की गई. जल्द से जल्द किशोरों को सुरक्षा कवच मुहैया कराने के लिए डे-नाइट बूथ बनाए गए हैं. इन पर रात को भी टीका लगेगा.

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन.
बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन.

By

Published : Jan 3, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 2:09 PM IST

लखनऊ : कोरोना वैक्सीन अभी तक 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगाई जा रही थी. अब पीएम मोदी के ऐलान के बाद 15 साल से अधिक 18 साल से कम आयु के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगनी शुरू हो गई है. सोमवार को सीएम योगी की मौजूदगी में इस अभियान का शुभारंभ किया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश ने कोरोना की लड़ाई लड़ी. यूपी ने महामारी के खिलाफ डटकर मुकाबला किया. पहले 18 वर्ष से अधिक को वैक्सीन लगाई गई. आज से 2,150 बूथों पर 15 से 18 वर्ष तक को डोज लगाई जा रही है. सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन तीव्र है, मगर ज्यादा जानलेवा नहीं है. इसके बावजूद भी हम सभी को सतर्क रहना होगा. कोरोना के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि ओमीक्रॉन के अब तक 8 मामले सामने आए हैं, इनमें से तीन निगेटिव हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन.

दो हजार से ज्यादा बूथों पर किशोरों का होगा वैक्सीन

यूपी के दो हजार बूथों पर किशोरों को वैक्सीन लगना शुरू हो गई. इसमें हर जिले में डे-नाइट स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं, जिसमें रात-दिन टीकाकरण होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में अभियान का निरीक्षण किया. साथ ही तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों का दावा किया.

मुख्यमंत्री ने किशोरों का लिया हाल

मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के बाद किशोरों से खुद बातचीत की. उनसे पूछा कि टीका लगने के बाद कोई दिक्कत तो नहीं हुई. साथ ही कॉलेज के दूसरे साथियों को भी वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करने को कहा. छात्रा अनुष्का ने कहा कि सभी 15 से 18 वर्ष तक के स्टूडेंट्स वैक्सीन अवश्य लगवाएं. यह खुद के साथ-साथ समाज के लिए भी आवश्यक है.

छात्रों को लगी वैक्सीन.

इसे भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण आज से शुरू, सात लाख बच्चों ने कराया पंजीकरण

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक बच्चों को को-वैक्सीन लगाई जा रही है. हर जिले में 30 से लेकर 50 बूथ बनाए गए हैं. वहीं लखनऊ के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक बच्चों को रात में भी टीका लग सकेगा. इसके लिए डे-नाइट स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. लखनऊ में 40 बूथ बनाए गए. इसमें 3 डे-नाइट स्पेशल बूथ हैं.

राज्य में 7.75 करोड़ को लगेगी डोज़, पहले 1.40 करोड़ को डोज

यूपी में 2 साल से अधिक और 18 साल से कम 7.75 करोड़ बच्चे हैं. वहीं 15 से अधिक 18 से कम 1 करोड़ 40 लाख बच्चे हैं. पहले 15 से अधिक और 18 वर्ष से कम बच्चों को वैक्सीन लगेगी. इसका अभियान आज से शुरू हो गया.

कोरोना वैक्सीनेशन.

पहले फिक्स साइट पर होगा टीकाकरण

राज्य सरकार बच्चों के टीकाकरण को लेकर डबल प्लान बनाया है. यह प्लान वैक्सीन की डोज कितनी मिलती हैं, इस आधार पर लागू किए जाएंगे. सबसे पहले फिक्स साइट यानी बूथ बनाकर टीका लगाना शुरू किया गया. वहीं पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलने पर कैम्प भी लगाए जाएंगे.

गोरखपुर : जिले 15 से 18 वर्ष की आयु के कुल साढ़े तीन लाख बच्चों को कोविड की वैक्सीन दी जानी है. पहली जनवरी से शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दो दिनों में दस हजार के करीब बच्चे रजिस्ट्रेशन कराए और सोमवार 3 जनवरी को इसका असर टीकाकरण केंद्र पर देखने को मिला. बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी इस अभियान को सफल और आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय दिखे. इस दौरान सीएमओ ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. इसके बचाव के नियमों का पालन वैक्सीनेशन के बाद भी जरूर करें.

गोरखपुर में बच्चों का वैक्सीनेशन.

सीएमओ ने कहा कि इसकी सकारात्मकता को वैज्ञानिक शोध से पुष्टि मिली है. तभी देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बच्चों को देने के लिए अभियान छेड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि रेगुलर हो रहे टीकाकरण के अलावा स्कूलों में अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाएगा. विधायक विपिन सिंह ने कहा कि कोरोना के दो चरणों में पीएम मोदी और सीएम योगी की तैयारियों से हमें विजय मिली है. देश का 18 वर्ष से ऊपर का हर नागरिक पहले से ही टीकाकरण कराकर सुरक्षित हो चुका था, लेकिन 15 से 18 साल के बच्चों को इससे जोड़ना इसलिए बेहद जरूरी हो गया था.

Last Updated : Jan 3, 2022, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details