लखनऊ: केजीएमयू के स्टूडेंट्स पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया है. टीकाकरण के बाद इन मेडिकल छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की जा रही हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह टीकाकरण कराने के लिए स्वेच्छा से सामने आएं.
KGMU के कलाम सेंटर में दो सेशन में हो रहा टीकाकरणराजधानी लखनऊ समेत आज प्रदेश भर के अस्पतालों में वैक्सीनेशन का ड्राई-रन किया जा रहा है. बता दें कि बीते शानिवार को भी ड्राई-रन किया गया था, जिसकी सभी प्रकियाएं सफल रहीं. इसी को आगे बढ़ाते हुए आज योगी सरकार की तरफ से प्रदेश भर में ड्राई रन किया जा रहा है. डॉ. प्रियंका यादव ने बताया कि केजीएमयू के कलाम सेंटर के दो सेक्शन में टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है. इसमें 50 बेनेफिशरी को इंक्लूड किया गया है. ड्राई रन प्रक्रिया के तहत जिनका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया, उनका टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के बाद उनको ऑब्जर्वेशन रूम में बैठाया गया और लगातार उनपर निगरानी रखी जा रही है.
मेडिकल छात्रों ने की अपीलड्राई रन के दौरान टीकाकरण कराने के बाद मेडिकल के छात्रों ने देश और प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां फैलाई गई हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने देश और दुनिया में काफी तबाही मचाई है. अब समय आ गया है कि इस महामारी को जड़ से खत्म कर दिया जाए. टीकाकरण अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को स्वेच्छा से इस मिशन से जुड़ना चाहिए. लोगों से आगे आकर टीकाकरण कराकर महामारी को खत्म करने की अपील की.