उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के हर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

टीकाकरण.
टीकाकरण.

By

Published : Jan 16, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:34 PM IST

18:33 January 16

उन्नाव में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह

उन्नाव में स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका.

उन्नावः जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला अस्पताल पुरुष , महिला जिला अस्पताल , सरस्वती मेडिकल कॉलेज नवाबगंज, पीएचसी नवाबगंज, पीएचसी बांगरमऊ समेत 5 स्थानों पर आज 500 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई गई.  महिला डॉक्टरों ने वैक्सीनेशन हाल को रंगोली व फ्लॉवर पॉट से सजाया वहीं डीएम पल पल की अपडेट लेते रहे. डीएम की मौजूदगी में जिला अस्पताल के एसीएमओ डॉ आर के गौतम को पहली वैक्सीन लगाई गई.

18:32 January 16

देवरिया में चार केंद्रों पर लगाई गई वैक्सीन

देवरिया में कोरोना वैक्सीनेशन.

देवरियाः  जिलाधिकारी अमित किशोर एवं सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया. जनपद में महिला जिला चिकित्सालय,सलेमपुर व गौरी बाजार में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई. जिला अस्पताल में हेल्थ वर्कर श्यामानंद तिवारी, ईशरावती,  सर्जन गुलाम नबी, डॉ. एस एन सिंह को वैक्सीन लगाई गई.

18:31 January 16

रसाला सीएचसीए पर लगाई गई वैक्सीन

सड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य, बलिया.

बलियाःजिले के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उप जिला अधिकारी मोती लाल यादव ने फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया. डॉक्टर पीसी भारती की मौजूदगी में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया.

18:30 January 16

कौशांबी में सीएचसी अधीक्षक को लगा पहला टीका

कौशांबी में चार केंद्रों पर हुआ टीकाकरण.

कौशांबीःदेश व प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ-साथ जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. कोरोना वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया.  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज के अधीक्षक को कोरोना का पहला टीका लगाया गया. सभी चार केंद्रों पर चिन्हित किए गए 400 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. टीकाकरण के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आधा घंटा के लिए ऑब्जरवेशन के तौर पर रोक कर रखा गया है. इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी टीकाकरण केंद्र  टीकाकरण का जायजा लेते रहे. 

17:56 January 16

हाथरस में स्वास्थ्य कर्मियों को दी वैक्सीन की पहली डोज

हाथरस में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू.

हाथरसः जिले में तीन स्थानों पर सुबह से ही कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. एमडीटीबी अस्पताल हाथरस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. अभी तक टीकाकरण से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है. टीका लगवाने वाले लोग सभी को इसे लगवाने का संदेश दे रहे हैं. एमडीटीबी अस्पताल में जिला अधिकारी रमेश रंजन, एसपी विनीत जायसवाल के अलावा सीएमओ डॉ. बृजेंद्र सिंह राठौर प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह की मौजूदगी में टीकाकरण शुरू हुआ.

17:55 January 16

सफाई कर्मचारी को टीका लगाकर वैक्सीनेशन का शुभारंभ

कन्नौज में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई वैक्सीन.

कन्नौजःजिले में शनिवार को प्रथम चरण का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की हुई. जिले में पांच सेंटरों पर वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया. जिला अस्पताल में डीएम, सीएमओ व सीएमएस की मौजूदगी में टीकारण की शुरूआत की गई. जिला अस्पताल में पहला टीका स्वास्थ्य सफाई कर्मी दिलीप कुमार को लगाया गया. वहीं तिर्वा सीएचसी में आशा कार्यकत्री को पहला टीका लगाया गया. डीएम व अन्य अधिकारी सेंटरों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे.

17:10 January 16

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने लगवाई वैक्सीन

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी.

लखनऊः कोरोना वैक्सीनेशन ने पहले चरण में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. ईटीवी भारत से बात-चीत के दौरान उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों के लगातार संपर्क में है. उत्तर प्रदेश के महानिदेशक नेगी ने बताया कि प्रदेश में 317 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए कर्मचारी और डॉक्टर को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगाने के बाद उनको ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अभी तक प्रदेश भर में कई जगह पर सैकड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अभी तक किसी को भी साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. 

Last Updated : Jan 16, 2021, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details