लखनऊ: राजधानी में रविवार को एक सरकारी और 34 निजी समेत कुल 35 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन हुआ, जहां कुल 974 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें 72 सरकारी और 902 निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाई गई. साथ ही 76 हेल्थ वर्कर्स को पहली और चार को दूसरी डोज लगाई गई, जबकि दो फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली और एक को दूसरी डोज लगी. वहीं 712, 60 वर्ष से ऊपर और 45-59 वर्ष वालों में 179 को वैक्सीन लगाई गई.
राजधानी में एक सरकारी व 34 निजी अस्पतालों में हुआ वैक्सीनेशन
राजधानी लखनऊ में रविवार को एक सरकारी और 34 निजी समेत कुल 35 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन हुआ, जहां कुल 974 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें 72 सरकारी और 902 निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाई गई.
वैक्सीनेशन को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान
राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है. इस चरण में बढ़ते लाभार्थियों की संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीनेशन सेंटर्स को भी बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिये वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि शहर में सोमवार से 18 शहरी क्षेत्र की सीएचसी को वैक्सीनेशन प्वाइंट बनाया जाएगा ताकि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े और उन्हें अपने घर के पास ही वैक्सीन आसानी से लग सके. इसके साथ ही अब पूरे शहर में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए एक खास जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए आएं.