उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में कोरोना वैक्सीनेशन : 18,379 केंद्रों पर लगाई गई 12 लाख से अधिक डोज - यूपी में टीकाकरण शुरू

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, वैक्सीनेशन को लेकर अब नई नीति बनेगी. इसमें चुनाव के चरणों को ध्यान रखा जाएगा. जिस चरण में जो जनपद शामिल हैं, वहां 10 दिन पहले 100 फीसद टीकाकरण किया जाएगा. 18 वर्ष से ऊपर की 90 फीसद आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है.

UP में कोरोना वैक्सीनेशन
UP में कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 10, 2022, 9:01 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ा दी गयी है. तीन जनवरी से अब तक 24 लाख किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है. वैक्सीनेशन अभियान के क्रम में सोमवार को पहले दिन 70 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगी. सोमवार को प्रदेश में कुल 18,379 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया.

चुनाव से 10 दिन पहले 100 फीसद टीकाकरण


अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, वैक्सीनेशन को लेकर अब नई नीति बनेगी. इसमें चुनाव के चरणों को ध्यान रखा जाएगा. जिस चरण में जो जनपद शामिल हैं, वहां 10 दिन पहले 100 फीसद टीकाकरण किया जाएगा. 18 वर्ष से ऊपर की 90 फीसद आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है. वहीं 54.30 फीसद को दूसरी डोज भी लग गई है. यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है है. इतना ही नहीं पहली और दूसरी डोज के छूटे हुए लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.

ऑन द स्पॉट पंजीकरण


यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प और घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है, उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण भी किया जा रहा है.


पहली डोज 13.55 करोड़ पार


रविवार को पहली बार 12 लाख से अधिक डोज लगी. सोमवार को दोपहर में कुछ केंद्र और बढ़ा दिए गए. सोमवार को प्रदेश में कुल 18,379 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. इसमें 18,414 सरकारी और 83 निजी केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान साढ़े 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यूपी में कुल डोज अब 21 करोड़ 53 लाख से ज्यादा लग गई है. वहीं दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 7 करोड़ 96 लाख पार कर गई है. इसके साथ ही पहली डोज 13 करोड़ 55 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना टीका: UP में 83 फीसद से ज्यादा को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details