लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. हर रोज लगातार मरीजों की संख्या कम हो रही है. प्रदेश में मंगलवार को 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार 135 टेस्ट किए गए. इस दौरान 340 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं, 57 मरीजों की वायरस से जान चली गई. वहीं, एक दिन में 1,104 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. अब यूपी में कोरोना के 7,221 एक्टिव केस रह गए हैं. मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने ब्लॉक प्रवास के दौरान काकोरी सीएचसी का निरीक्षण किया.
जून में एक फीसद रही पॉजिटीविटी रेट
यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद है. इसके अलावा 24 घंटे में राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.2 फीसद है. वहीं, मृत्युदर अभी 1.3 फीसद पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.
98.2 फीसद रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या 97 फीसद घटकर 8 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.2 फीसद हो गई है.
Corona Update: यूपी में कोरोना के मिले 340 नए मरीज, 57 की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 340 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से 57 मरीजों की मौत हो गई.
यूपी कोरोना अपडेट.
यह भी पढ़ें-अंग्रेजों का 154 साल पुराना कानून खत्म करेगी योगी सरकार
18 जनपदों में मरीज शून्य, लखनऊ में बढ़ी मौतें
मंगलवार को राज्य के 18 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 45 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. वहीं, लखनऊ में 13 दिन बाद मृतकों की संख्या फिर बढ़ गई. एक दिन में 10 मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा 19 लोग संक्रमित पाए गए.