उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः बलरामपुर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से होगी कोरोना जांच

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में अब ट्रू नेट मशीन से कोरोना की जांच होगी. अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि मशीन का ट्रायल हो जाने के बाद कोरोना की जांच शुरू कर दी जाएगी.

बलरामपुर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से होगी कोरोना जांच.
बलरामपुर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से होगी कोरोना जांच.

By

Published : Jun 5, 2020, 12:27 PM IST

लखनऊ: कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. बढ़ती हुई संख्या को समय रहते चिन्हित कर उन्हें उचित उपचार मिल पाए इसके लिए अब राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से कोरोना की जांच होगी.

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से कोरोना की जांच दो-तीन दिन में शुरू हो सकती है. इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से अस्पताल को विशेष मशीन मुहैया कराई गई है. ट्रू नेट मशीन से जांच रिपोर्ट 30 से 60 मिनट में प्राप्त हो जाएगी. इससे कोरोना जांच में तेजी लाई जा सकेगी. अभी तक बलरामपुर अस्पताल से कोरोना जांच के लिए सभी नमूने केजीएमयू भेजे जाते हैं. यहां से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने में 24 घंटे तक का वक्त लग जाता है.

ट्रायल हो जाने के बाद होगी जांच शुरू
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से यह विशेष मशीन मुहैया कराई गई है, जिसे एक अलग कमरे में स्थापित कराया जा रहा है. इसके बाद जल्द ही इसका ट्रायल हो जाने के बाद कोरोना जांच शुरू कर दी जाएगी.

सस्ती दर पर मिलेगी कोरोना जांच की सुविधा
आरटीपीसीआर से कोरोना जांच करने का खर्च करीब 45 सौ रुपये प्रति नमूना आता है. वहीं ट्रू नेट मशीन से जांच करने में महज एक हजार से 15 सौ रुपये ही प्रति नमूने पर खर्च होते हैं. मशीन मिलने के बाद तीन चार स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. जल्द ही जांच बलरामपुर अस्पताल में शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details