लखनऊ:राजधानी में छठ महापर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए घाटों पर आनेवाले लोगों के हाथ सेनिटाइज करने की व्यवस्था भी की है. साथ ही उनकी कोरोना जांच भी की जा रही है.
कोरोना संक्रमण का डर
राजधानी के लक्ष्मण छठ घाट पर लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने का डर सता रहा है. इसे लेकर प्रशासन ने मेडिकल टीम तैनात की है. घाट पर आनेवाले लोगों की मदद कर रही है. साथ ही लोगों का मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है.