उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के किए गए 3.25 लाख टेस्ट, बना नया रिकार्ड - यूपी में कोरोना केस

यूपी में सोमवार को कोरोना के 24 घंटे में सवा तीन लाख टेस्ट किए गए हैं. ऐसा करके यूपी ने कोरोना टेस्टिंग ने देश में नया रिकॉर्ड बनाया है.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

By

Published : May 24, 2021, 7:57 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना टेस्टिंग ने देश में नया रिकॉर्ड बनाया है. सोमवार को 24 घंटे में सवा तीन लाख टेस्ट किए गए हैं. इसमें साढ़े तीन हजार के करीब मरीज मिले हैं. इतने मरीजों की संख्या करीब 2 माह बाद आई है. वहीं मौतों की संख्या में भी गिरावट रही है.

अपर मुख्य सचिव ने दी जानकारी
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सोमवार को 3,26,399 कोरोना टेस्ट किए गए. एक दिन में किसी प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट हुए हैं. बीते 24 घंटे में 3981 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. मरीजों की संख्या में यह गिरावट दो माह बाद आई है. वहीं वर्तमान में एक्टिव केस 76,703 रह गए हैं. बीते 30 अप्रैल को पीक में 3 लाख 10 हजार 783 एक्टिव केस थे. ऐसे में एक्टिव केस में 75.3 फीसदी की कमी आयी है. 11,918 मरीज सोमवार को डिस्चार्ज हुए हैं. कुल 15 लाख 77 हजार 720 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं.

मौतें घटकर 157 पर आईं
प्रदेश में हर रोज 250 से 300 मरीजों की मौत हो रही थीं. सोमवार को 157 मरीजों की मौत हुई है. पॉजिटीविटी रेट घटकर 1.22 पर आ गईं वहीं मौतों में भी अभी गिरावट लाना आवश्यक है. अभी मृत्यु दर एक फीसदी के आसपास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details