लखनऊ:प्रदेश में शुक्रवार को सबसे अधिक 3,58,460 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. यह देश में एक दिन में टेस्टिंग का रिकॉर्ड रहा. इसमें 2,402 में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं, 24 घंटे में वायरस ने 159 की जान ले ली. यूपी में 28 दिनों में 83 फीसदी केस में गिरावट आई है. वहीं, मृत्यु दर एक फीसद पर बनी हुई है. ऐसे में लागातार सैकड़ों मरीजों की रोज जान जा रही है. वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 52,244 रह गई है.
16 जनपदों में इकाई में मिले केस, दो माह में सबसे कम केस
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक, मरीजों की संख्या लगातर घट रही है. इसमें महोबा, कासगंज में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला. वहीं, 16 जनपद में सिंगल डिजिट में मरीज रहे. 53 जनपदों में दबल डिजिट में मरीज रहे. चार जनपदों में तीन डिजिट में मरीज पाए गए. 24 घंटे में 2,402 मरीजों की संख्या दो माह बाद आई है.
लखनऊ में 172 कोरोना वायरस की चपेट में
लखनऊ में 172 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए. इस दौरान 584 लोगों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की. वहीं, नौ मरीजों की इलाज के दौरान जान चली गई. डॉक्टरों के मुताबिक वायरस से जान गंवाने वाले 99 फीसदी आइसीयू के मरीज हैं. अफसरों के मुताबिक वायरस कम जरूर हुआ है, मगर खतरा बरकरार है. उन्होंने सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
कोरोना संक्रमण में बड़ी गिरावट: यूपी में टेस्टिंग का रिकॉर्ड, दो जिलों में कोई केस नहीं
यूपी में कोरोना संक्रमण में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य में संक्रमण दर 0.7 फीसदी पर आ गई है. रिकवरी रेट 95.7 फीसदी पर पहुंच गई है. दो जनपदों में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला. वहीं, कई मरीजों की मौत भी हो गई.
कोरोना मामलों में बड़ी कमी.