उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना टेस्टिंग का आकंड़ा पहुंचा 32 लाख के पार - उत्तर प्रदेश कोविड-19 अपडेट

उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग का आकंड़ा 32 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं सूबे में कोरोना से अब तक कुल 2,120 लोगों की मौत हो चुकी है.

up corona update
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

By

Published : Aug 10, 2020, 10:32 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.प्रदेश में कोरोना के मौजूदा समय मे 47878 एक्टिव केस हैं. अब तक 76 हजार 424 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. संक्रमितों में से कुल 2120 लोगों की मौत हुई है. रविवार को प्रदेश में 91 हजार 20 सैंपल की जांच की गई . उत्तर प्रदेश में अब तक 32 लाख 9 हजार 587 टेस्ट किए जा चुके हैं.

13,139 संक्रमित होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के 7 लाख 83 हजार लोगों को सीएम हेल्पलाइन और स्वास्थ्य विभाग के राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से फोन किया गया है. कोरोना के लक्षणविहीन मरीजों में 19 हजार 635 लोग घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. यह सुविधा उन्हीं लोगों को दी गई है, जिनके घर में होम आइसोलेशन की व्यवस्था है. ऐसे मरीजों को 10 दिनों के बाद स्वस्थ मान लेते हैं. अब तक 32 हजार 474 लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं. इनमें से 13 हजार 139 लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.

कोरोना के लक्षण दिखने पर करें सूचित
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि निजी अस्पतालों में 1500 लोग हैं, ऐसे मरीज भुगतान करके अपना इलाज करा रहे हैं. सेमी पेड फैसिलिटी में 196 लोग रह रहे हैं, ऐसे लोग अस्पतालों में अपने खर्चे पर रहते हैं. चिकित्सा सुविधा उन्हें सरकार की तरफ से नि:शुल्क दी जा रही है. वहीं जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनके परिवार को भी दवाएं दी जाती हैं, ताकि उनमें कोरोना का संक्रमण नहीं फैलने पाए. उनके परिजनों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दी जाती है. यह दवा 15 साल से कम उम्र के बच्चों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को नहीं दी जाती है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में लक्षणविहीन मरीजों को यह बार-बार चेताया जाता है, कि यदि उनमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई देने लगें या स्वास्थ्य में गिरावट आए तो वे तत्काल अस्पताल में भर्ती हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details