उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना टेस्टिंग का आकंड़ा पहुंचा 30 लाख के करीब - corona testing figures reached to 30 lakh in up

प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग का आकंड़ा 30 लाख के करीब पहुंच गया है. वहीं सूबे में कोरोना से अब तक कुल 2,028 लोगों की मौत हो चुकी है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी.

By

Published : Aug 8, 2020, 10:49 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,800 मामले सामने आए हैं. इससे अब प्रदेश में 46 हजार 177 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं 15,678 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. साथ ही 69 हजार 833 कोरोना के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. शनिवार को भी 2,999 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना से 2,028 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार 1 लाख 2 हजार 982 सैंपल टेस्ट किए गए थे.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 29 लाख 96 हजार 406 से ज्यादा जांच की गई है. देश में अब केवल तमिलनाडु ही एक ऐसा राज्य है. जहां उत्तर प्रदेश से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. तमिलनाडु सरकार ने उत्तर प्रदेश से करीब 2 लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुका है. अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 1 लाख सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है. देश का ऐसा कोई राज्य नहीं है. जहां प्रतिदिन इतनी टेस्टिंग की जा रही हो.

गृह विभाग के हिसाब से शुक्रवार को 1 लाख 76 हजार 175 एफआईआर दर्ज करके तीन लाख 53 हजार लोगों को बुक किया गया है. 66 हजार 886 वाहनों का चालान किया गया है. जिससे अब तक 59 करोड़ 74 लाख रुपये चालान जमा किया गया है. वहीं फेक न्यूज के मामले में 2,147 एफआईआर दर्ज की गई. प्रदेश में अब 10 हजार 15 हॉटस्पॉट है. जिसमें 14 लाख 64 हजार 244 मकानों में 88 लाख 21 हजार लोग चिह्नित हैं. इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 38 हजार 739 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. धारा 188 के अंतर्गत आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर मंडल में एफआईआर दर्ज की गई है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आने वाले त्योहारों को लेकर लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में रहकर ही त्योहार मनाए. जन्माष्टमी पर्व को भी लोग घर पर ही रहकर मनाएं. बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पाने में मुश्किल होगी. इसलिए जरूरी है कि लोग घर पर रह कर ही पूजा अर्चना करें और अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ : अज्ञात फोन नंबर से लोगों को कही जा रही भड़काऊ बातें, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details