लखनऊ:कोरोना के महामारी घोषित होने के बाद तमाम तरह की व्यवस्था लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों में की जा रही है. इसी कड़ी में एक और बड़ा कदम चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से लिया गया है. अब लखनऊ में केजीएमयू के बाद पीजीआई में भी कोरोना टेस्ट शुरू हो गया है.
केजीएमयू के बाद अब पीजीआई में भी कोरोना वायरस का टेस्ट होगा. अब लखनऊ में दो कोरोना वायरस टेस्ट के सेंटर बन गए हैं. आने वाले दिनों में अब कोरोना वायरस से निपटने और समय रहते जांच हो जाने के बाद बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ और आस-पास के जिलों में मिल जाया करेगी. साथ यह भी तय किया जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में निजी संस्थानों की मदद भी कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए ली जाएगी. एसजीपीजीआई के द्वारा कोरोना लैब, करोना सैंपल कलेक्शन सेंटर से संबंधित हेल्पलाइन भी साझा की गई हैं, जिससे कि लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां भी मिल सके.