उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधानसभा के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट शुरू, जांच के बाद ही मिलेगी इंट्री

By

Published : Feb 14, 2021, 10:46 PM IST

सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्यों की कोरोना जांच को लेकर निर्देश जारी किए हैं. गठित डॉक्टरों की टीम ने रविवार से विधान भवन के अपना दल (एस) कार्यालय में कोरोना टेस्ट प्रारंभ किया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा
उत्तर प्रदेश विधानसभा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के प्रारंभ के पूर्व सभी सदस्यों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों का कोविड 19 का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए प्रमुख सचिव विधानसभा से विचार-विमर्श किया. इस पर प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने सीएमओ से सम्पर्क किया. गठित डॉक्टरों की टीम ने रविवार से विधान भवन के अपना दल (एस) कार्यालय हाल में कोरोना टेस्ट प्रारंभ किया. सदस्यों के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी निर्धारित क्रम के हिसाब से अपना टेस्ट कराया.

अध्यक्ष ने की सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना

यहां पर कोरोना टेस्ट चरणबद्ध तरीके से 14 फरवरी से प्रारंभ हुआ, जो 16 फरवरी को संपन्न होगा. विधानसभा अध्यक्ष ह्र्दय नारायण दीक्षित ने सदस्यों सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है, जिससे बजट सत्र के दौरान कोरोना महामारी के कारण विधानसभा के सत्र आयोजन में कोई व्यवधान पैदा न हो. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि जीवन की कामना की है.

बिना टेस्ट एंट्री नहीं

विधान भवन में विधायकों का कोरोना टेस्ट शुरू कराया गया. अपना दल (एस) के कार्यालय हॉल में यह टेस्टिंग शुरू हुई, जो 16 फरवरी तक चलेगी. बिना टेस्ट के सत्र की कार्यवाही में कोई भी विधायक हिस्सा नहीं ले सकेंगे. विधायक जिलों में भी अपना कोरोना टेस्ट करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details