उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला पहलवानों को ट्रेनिंग से पहले कराना होगा RTPCR जांच - लखनऊ में कोरोनावायरस

भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ सेंटर में लगे भारतीय महिला कुश्ती कैंप में ट्रेनिंग के लिए अभी तक 24 खिलाड़ियों ने रिपोर्ट किया है. इन खिलाड़ियों का दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी.

lucknow news
साई सेंटर में महिला कुश्ती कैंप के लिए आईं 24 पहलवान.

By

Published : Feb 7, 2021, 2:45 AM IST

लखनऊ: कोरोना काल में ही राजधानी के साई सेंटर स्थित नेशनल कोचिंग कैंप में अभ्यास प्रक्रिया गति पकड़ रही है. अब कैंप में शामिल खिलाड़ियों के लिए क्वारंटाइन पीरियड की बाध्यता खत्म कर दी गई है. भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ सेंटर में लगे भारतीय महिला कुश्ती टीम के कैंप के लिए 40 खिलाड़ी चयनित हैं, लेकिन अभी तक केवल 24 प्लेयर्स ने ही रिपोर्ट की है, जबकि भारतीय कुश्ती संघ के अनुसार खिलाड़ियों को 6 फरवरी तक रिपोर्ट करना था.

साई सेंटर में महिला कुश्ती कैंप के लिए आईं 24 पहलवान
क्वारंटाइन के नियम की जगह अब खिलाड़ियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ साई सेंटर आना होगा. हालांकि बाद में उस खिलाड़ी की दोबारा कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच होगी. रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर प्लेयर्स की ट्रेनिंग शुरू होगी. फिलहाल सेंटर में पहुंचे सभी खिलाड़ियों की रविवार को कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा. उम्मीद है कि मंगलवार से निगेटिव रिपोर्ट वाले खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे.

साई सेंटर के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार रविवार से सेंटर आने वालों को एंट्री के लिए साई मुख्यालय से मंजूरी के बाद ही प्रवेश मिलेगा. वहीं सेंटर आने वाले खिलाड़ियों को दूसरे आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने तक एक दिन अलग रहना होगा. अगर खिलाड़ी की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे ट्रेनिंग की मंजूरी दी जाएगी.

ये खिलाड़ी होंगी शामिल
मानसी, हनी, पूजा, अंजली, पुष्पा विश्वकर्मा, पूजा जाट, संजू, रमन यादव, सुषमा, रौनक, कीर्ति, अनीता, अंशू, जसप्रीत, विद्या रानी, इंदु तोमर, मीनाक्षी, मोनिका, मनीषा, काजल, कविता, प्रियंका और सरिता ट्रेनिंग में शामिल होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details