उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिज़वी अस्पताल में भर्ती, कोरोना की जांच आई नेगेटिव - वसीम रिज़वी की कोरोना जांच नेगेटिव

वसीम रिजवी.
वसीम रिजवी की कोरोना की जांच आई नेगेटिव.

By

Published : Mar 25, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 8:41 PM IST

14:45 March 25

वसीम रिज़वी सांस लेने में तकलीफ और पेट दर्द के कारण लखनऊ के चरक अस्पताल में भर्ती हैं. वसीम रिज़वी ने कोरोना की जांच भी कराई. जांच नेगेटिव आई है. कुछ दिन पहले ही वे कोटद्वार से वापस लौटे हैं.

लखनऊ:शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी को सांस लेने में तकलीफ थी. बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिज़वी कुछ दिन पहले ही कोटद्वार से वापस लौटे हैं, जिसके बाद से ही वे बीमार चल रहे हैं.

कोरोना के लक्षण देखते हुए वसीम रिज़वी की कोरोना की जांच की गई है. अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी इन दिनों सांस लेने में तकलीफ और पेट दर्द के चलते लखनऊ के चरक अस्पताल में भर्ती हैं. रिज़वी ने खुद बयान जारी कर बुधवार को अपने अस्वस्थ होने की खबर मीडिया में दी. 

इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री बोले- 18 दिन में महाभारत जीता, 21 दिन में कोरोना से जीतना है

रिज़वी ने कहा कि कुछ दिन पहले वे फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ से बाहर गए थे. लॉकडाउन के चलते उनको वापस आना पड़ा. इसके बाद वे एक बन्द कमरे में अकेले रहने लगे. रिज़वी ने कहा कि उनकी कोरोना की जांच हुई. रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल रिज़वी अस्पताल में पेट दर्द और सांस लेने की तकलीफ के चलते भर्ती हैं.
 

Last Updated : Mar 25, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details