उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में बैंड बजाने तथा खाना परोसने वालों की होगी कोरोना जांच - शादी में कैटर्स की कोरोना जांच

राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब शादियों में बैंड बजाने तथा खाना परोसने वालों की कोरोना जांच कराई जाएगी. इन दिनों राजधानी में बड़ी संख्या में शादियों के आयोजन हो रहे हैं.

शादी में बैंड बजाने तथा खाना परोसने वालों की होगी कोरोना जांच
शादी में बैंड बजाने तथा खाना परोसने वालों की होगी कोरोना जांच

By

Published : Dec 1, 2020, 3:17 AM IST

लखनऊ: शादी में बैंड बजाने तथा खाना परोसने वालों से कहीं कोरोना संक्रमण न फैल जाए, इसके लिए इन सभी की कोरोना जांच की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि शादी विवाह के सीजन में कोविड वायरस के फैलने की अधिक संभवना है. इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि बैंड बाजा, कैटर्स और टेंट लगाने वाले कर्मियों का कोविड टेस्ट करा लिया जाए.

डिप्टी सीएमओ डॉ. मिनिन्द वर्धान ने बताया कि राजधानी में इन दिनों बड़ी संख्या में शादी विवाह के आयोजन हो रहे हैं. इसमें मेहमानों के साथ ये कर्मी भी शामिल होते हैं. अब बैंड बाजा, कैटर्स व टेंट वालों की वजह से एक दूसरे में कोरोना का खतरा हो सकता है.

डिप्टी सीएमओ डॉ. मिनिन्द वर्धान ने बताया कि शहर में होने वाली शादी विवाह समारोह को देखते हुए एक दिसंबर से तीन दिसम्बर तक तीन दिन का विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें रोजाना शहर के सभी इलाको में रहने वाले टेंट, कैटर्स और बैंड बाजा वाले मजदूरों की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details