उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कहीं 5 तो कहीं 15 मिनट में आई कोरोना की रिपोर्ट, संक्रमितों को भेजा गया घर - लखनऊ में कोरोना जांच शिविर

यूपी के लखनऊ में तालकटोरा के राजाजीपुरम इलाके में जांच शिविर का आयोजन किया गया. बुधवार को जांच शिविर तीन जगहों पर लगाया गया. शिविर में कहीं 5 मिनट तो कहीं 15 मिनट में मरीजों को जांच रिपोर्ट बता दी गई. वहीं पॉजिटिव मरीजों को जांच के बाद घर भेज दिया गया.

etv bharat
जांच शिविर.

By

Published : Jul 29, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊ: देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी के चलते तालकटोरा के राजाजीपुरम इलाके में जांच शिविर का आयोजन किया गया. बुधवार को जांच शिविर तीन जगहों पर लगाया गया. शिविर में कहीं 5 मिनट तो कहीं 15 मिनट में मरीजों को जांच रिपोर्ट बता दी गई. वहीं पॉजिटिव मरीजों को जांच के बाद घर भेज दिया गया. शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ. शिविर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में लगाया गया था.

कोरोना जांच शिविर का आयोजन.

बुधवार को राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम, एफ ब्लॉक और एक निजी गेस्ट हाउस में कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. मिनी स्टेडियम में लगे जांच शिविर में करीब 90 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 57 लोगों की जांच में सात लोगों की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई. वहीं एफ ब्लॉक में करीब 135 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 15 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ए ब्लॉक में जांच शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होना था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम की लापरवाही के चलते शिविर देर से शुरू हो पाया. एफ ब्लॉक शिविर में किट की कमी के चलते करीब 30 से 35 लोगों को वापस लौटना पड़ा.

स्वास्थ्य विभाग के पास जाएगी पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट
स्थानीय नागरिक विश्वास गुप्ता ने बताया कि व्यवस्था सारी अच्छी है. रिपोर्ट भी तुरंत बताई जा रही है. जो भी पॉजिटिव निकलता है, उसको घर भेज दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उससे बाद में संपर्क किया जाएगा. घर न भेजकर पॉजिटिव मरीजों को हॉस्पिटल भेजा जाए. घर भेजे जाने पर उसके संपर्क में आने वाले लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. 5 मिनट के अंदर रिपोर्ट दे दी जा रही है. स्थानीय पार्षद शिवपाल सांवरिया ने कहा कि यह हमारी सरकार, जिला प्रशासन और नगर निगम के कंबाइंड सहयोग से जांच शिविर लगाया गया है. पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के पास जाएगी. इसके बाद तय किया जाएगा कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाए या होम क्वॉरंटाइन कराया जाए.

सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह ने कहा कि रिपोर्ट तुरंत ही दिख जाती है. टाइप, नोटिफाइड होकर शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज को घर पर रुकने के लिए कहा जा रहा है. जब ये अपलोड कर देंगे. हम हॉस्पिटल एलॉट कर गंभीर मरीजों को भर्ती कर देंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details