अजमेर:जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में सोमवार सुबह एक कोरोना संदिग्ध युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक बरेली उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. उसे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में कोरोना संदिग्ध मरीज के रूप में भर्ती किया गया था. उसकी जांच रिपोर्ट भी फिलहाल आना बाकी है.
कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीज ने कोरोना के डर के चलते बाथरूम में लगाई फांसी पढ़ें-सांभर के पास नालियासर झील में मृत मिले प्रवासी पक्षी, मछलियों के भी मिले शव
वहीं सोमवार सुबह अस्पताल के बाथरूम में कोरोना संदिग्ध युवक को फांसी पर लटका देखकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह सहित कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान पहुंचे. घटना सोमवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. मामले की जांच जारी है.
कोरोना के डंक का डर
वहीं ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना के डर के चलते युवक ने वार्ड के बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. लगातार अजमेर में बढ़ रहे आंकड़ों और रेड जोन में जाने के बाद अजमेर की मुश्किलें अब ज्यादा बढ़ने लगी हैं. मृतक युवक की रिपोर्ट अब तक आना बाकी है. उसे डर था कि वह कहीं कोरोना पॉजिटिव न आ जाए, इसलिए उसने रिपोर्ट आने से पहले ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिवार को उसकी सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.