लखनऊ: प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो रहा है. धीरे-धीरे वायरस अब सभी जनपदों में पहुंच रहा है. शुक्रवार को 24 घण्टे में प्रदेश में कोरोना के 2900 से अधिक मरीज पाए गए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित 16 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, नियमित नहीं बैठेगी अदालत
73 जनपदों में पहुंचा कोरोना संक्रमण
राज्य में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ा दी गई हैं. साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. शुक्रवार को 24 घंटे में1,47,5 91 मरीजों के सैंपल टेस्ट किए गए. इसमें 2967 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 16 मरीजों की मौत हो गई. इसमें लखनऊ में सर्वाधिक मौतें हुई हैं. शेष अन्य जनपदों के मरीज रहे हैं. शुक्रवार को वायरस 73 जनपदों में फिर से पहुंच गया है.