उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 335 लोग संक्रमित

यूपी में एक बार फिर से कोरोना का खौफ बढ़ रहा है. फरवरी के बाद अब पिछले 24 घंटों में 335 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

etv bharat
यूपी में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

By

Published : May 3, 2022, 9:11 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 335 नए केस सामने आए है जिसके चलते एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

मंगलवार को 24 घंटे में 92 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान 335 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और मेरठ में मिले है जबकि 265 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं.

यह भी पढ़ें- सोच समझकर बनाएं ई-रिक्शा को अपने सफर का साथी, नहीं तो उठाना पड़ सकता भारी नुकसान

मास्क और ट्रिपल टी पर जोर :मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठम में लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियम को पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details