उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट 75 फीसदी

उत्तर प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 5571 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 55 हजार 538 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 28 हजार 270 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में अब तक 2 लाख 35 हजार 757 कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 1 लाख 76 हजार 677 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. इस प्रकार रिकवरी रेट लगभग 75 प्रतिशत पहुंच गया है.

यूपी कोरोना बुलेटिन देते अधिकारी
यूपी कोरोना बुलेटिन देते अधिकारी.

By

Published : Sep 1, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 9:00 PM IST

लखनऊःअपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 1 लाख 49 हजार 874 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 57 लाख 76 हजार 764 सैंपल की जांच की गई है. इस प्रकार अगस्त माह में प्रदेश की अब तक की सर्वाधिक सैम्पलिंग की पॉजिटिविटी दर 4.6 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि कानपुर में 12.3 प्रतिशत, गोरखपुर में 12.2, लखनऊ में 11.5 महाराजगंज में 9.2 तथा देवरिया में 8.3 प्रतिशत अधिक पॉजिटिविटी पाई गई है. जबकि हमीरपुर में 1.3 प्रतिशत, संभल में 1.2, हाथरस में एक, बागपत में 0.17 तथा महोबा में 0.8 प्रतिशत सबसे कम पॉजिटिविटी पाई गई है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 5571 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 55 हजार 538 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इसमें 28 हजार 270 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 76 हजार 677 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं. इस प्रकार रिकवरी रेट 75 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें. यदि किसी को खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो, तो हेल्पलाइन नंबर 18001805145 अथवा सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर संपर्क कर सकते हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 55 हजार 538 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों में 28,270 लोग होम आइसोलेशन में हैं. यह कुल एक्टिव केस में से करीब 50% है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 4 हजार 593 लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं. इनमें से 76 हजार 323 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं.

Last Updated : Sep 1, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details