लखनऊ:राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग बूथ बनाया गया है. संक्रमण की जांच कराने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. जांच के लिए लोग लाइन में एक दूसरे से सटे नजर आए. इसके अलावा लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा और भी अधिक मंडरा रहा है.
KGMU में मरीजों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - केजीएमयू में नहीं हो रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कोरोना जांच बूथ की तस्वीर सामने आई है. बूथ पर कोरोना की जांच कराने के लिए आए लोग बिना मास्क नजर आ रहे हैं. लाइन में लगने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते भी लोग नजर आ रहे हैं. यह हालात तब है जब राजधानी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए सरकार की तरफ से लगातार सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. इसके बावजूद सरकारी अस्पताल ही नहीं गैर सरकारी अस्पताल भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने में पीछे नहीं हैं. प्राइवेट डॉक्टरों के क्लिनिक और पैथोलॉजी सेंटर में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. लाइन में लगे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
केजीएमयू प्रशासन देख रहे डॉक्टर सुधीर सिंह का कहना है कि अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लगातार आदेश दिए जा रहे हैं. लोगों को दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं. लापरवाही को लेकर कार्रवाई की जाएगी.