लखनऊ: राजधानी में बीते दिनों कोरोना संक्रमित महिला जोकि गर्भवती भी थी. गर्भवती महिला को बीते दिनों लक्ष्मीबाई में पुलिस ने भर्ती कराया था, जिसके बाद महिला की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी. इसके बाद अब स्वास्थ विभाग उससे संपर्क में आए लोगों की सूची बना रहे है, जिसमें 500 लोग कोरोना के संदेह के घेरे में है.
कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने संक्रमण की बनाई लंबी चेन
राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम के आरएलबी हॉस्पिटल में बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिला भर्ती हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए हुए लोगों को क्वॉरंटाइन भी किया था. जानकारी के अनुसार अब अस्पताल को भी अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है. राजाजीपुरम के आरएलबी अस्पताल में भर्ती हुई कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने संक्रमण की लंबी चेन तैयार कर दी है.
संपर्क में आए 500 लोगों की स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है सूची
एहतियात के तौर पर डॉक्टर और स्टाफ को क्वॉरंटाइन कर दिया गया है. हकीकत यह है कि अस्पताल का हर स्टॉफ करीब 8 से 10 लोगों के संपर्क में आया है. इसके चलते अस्पताल में गर्भवती महिला के भर्ती रहने के दौरान अस्पताल से आने जाने वाले मरीजों के तीमारदारों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. इस दौरान अब तक जो लोग क्वॉरंटाइन किए गए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों की सूची भी तैयार की जा रही जिसके बाद यह संख्या 400 से 500 के बीच में पहुंच रही है.