लखनऊः जिला कारागार में बंद 2 कैदियों की सोमवार को मौत हो गई. बताया जाता है कि बीते दोनों कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. हालांकि, जेल अधिकारियों का कहना है कि ये लंबे समय से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. अभी इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. लिहाजा उनकी मृत्यु के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
जिला जेल में बंद 30 वर्षीय अमित गौतम और 42 वर्षीय बच्चा यादव की सोमवार को मौत हो गई. कोविड-19 रिपोर्ट आने के बाद अमित गौतम का बलरामपुर चिकित्सालय में इलाज चल रहा था. वहीं बच्चा यादव का लोक बंधु चिकित्सालय में इलाज चल रहा था.