लखनऊ : राजधानी में कलेक्ट्रेट में सोमवार को कोषागार का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमण का मामला मिलने के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है.
लखनऊः डीएम ऑफिस का कर्मचारी हुआ कोरोना संक्रमित, कार्यालय दो दिन के लिए बंद - लखनऊ में कोरोना
यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में भी कोरोना का एक केस सामने आया है. इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
जिलाधिकारी कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में सोमवार को 6 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 147 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ होने पर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है. वहीं उनकी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है.