उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः डीएम ऑफिस का कर्मचारी हुआ कोरोना संक्रमित, कार्यालय दो दिन के लिए बंद - लखनऊ में कोरोना

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में भी कोरोना का एक केस सामने आया है. इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

डीएम कार्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव.
जिलाधिकारी कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

By

Published : Aug 10, 2020, 9:12 PM IST

लखनऊ : राजधानी में कलेक्ट्रेट में सोमवार को कोषागार का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमण का मामला मिलने के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है.

जिलाधिकारी कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
सोमवार को 6 लोगों की हुई मौत

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी में सोमवार को 6 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 147 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

जिलाधिकारी कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
मंत्री भी हो रहे संक्रमित

योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ होने पर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है. वहीं उनकी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details