लखनऊ: राजधानी में कोरोना का कहर देखा जा रहा है. सरकार के अपील के बाद भी लोग सड़कों पर बेवजह बिना मास्क के घूम रहे हैं. मंगलवार को राजधानी में पुलिसकर्मी, डॉक्टर व कैदियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं मंगलवार को केजीएमयू के कोरोना वार्ड में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
थाना ठाकुरगंज के प्रभारी समेत जिला जेल के दो कैदी कोरोना संक्रमित
राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण का कहर पुलिस स्टेशन और जेल के बंदियों तक पहुंच गया है. राजधानी के थाना ठाकुरगंज खेतेश्वर चौकी के प्रभारी विनय मिश्रा में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. राजधानी में जेल के 2 बंदियों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
पुलिस कर्मी भी हो रहे कोरोना संक्रमित. थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत भंवर चौकी प्रभारी विनय मिश्रा ने लक्षण दिखते ही कोरोना वायरस की जांच करवाई थी. मंगलवार को आई रिपोर्ट में उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. दारोगा विनय मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ठाकुरगंज थाने के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है. थाना प्रभारी के संपर्क में आए अन्य पुलिस कर्मियों की सूची बनाकर उनके सैंपल लिए जाने की तैयारी की जा रही है और सभी को क्वारंटाइन की सलाह दी गई है.
राजधानी स्थित जिला जेल में दो बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन संक्रमितों में एक महिला और एक पुरुष बंदी शामिल हैं. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला जेल में दहशत का माहौल है. दोनों बंदियों को इलाज के लिए पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जिला जेल में मिले दो बंदी कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ जिला जेल में विचाराधीन महिला बंदी 2015 से दहेज हत्या के मामले में जिला जेल में बंद हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि महिला बंदी किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं और उनका लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बंदी महिला को जिला जेल से 8 जुलाई 2020 को चेकअप के लिए पीजीआई अस्पताल भेजा गया था. 9 जुलाई 2020 को अन्य बंदियों के साथ ही उनका रेंडम सैंपलिंग कोविड टेस्ट कराया गया था, जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
वहीं जिला जेल में बंद एक अन्य बंदी दिनांक 18 जून 2020 को मनी लॉंड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे रामस्वरूप कॉलेज फैजाबाद रोड स्थित अस्थाई जेल लखनऊ में निरूद्ध किया गया था. यहां बंदी का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था. इलाज के दौरान टेस्ट निगेटिव आने पर उसे जिला जेल लखनऊ में दाखिल कराया गया था. जिला जेल में उसे 14 दिन के लिए बैरक में अकेले क्वॉरंटाइन किया गया था. इसी बीच 9 जुलाई 2020 को अन्य बंदियों के साथ इसका भी कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिसमें बंदी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इलाज के लिए भेजा गया पीजीआई
इन दोनों बंदियों को इलाज के लिए पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपूर्ण जेल और बैरकों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही उनके संपर्क में आए बंदियों और स्टाफ का टेस्ट कराने के लिए जेल प्रशासन ने सीएमओ लखनऊ को आवश्यक पत्र भेज दिया है.
KGMU के कोरोना वार्ड में भर्ती तीन मरीज की मौत
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को कोरोना वार्ड में भर्ती 3 मरीजों की मृत्यु हो गई. इन तीनों मरीजों की आयु 50 से 60 वर्ष के बीच है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार, 7 जुलाई को 50 वर्षीय पोस्ट अमीनाबाद के निवासी को दोपहर 12:30 बजे कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार रोगी को पहले से ही मधुमेह की परेशानी थी और साथ ही गुर्दे की समस्या से भी पीड़ित थे. यहां पर उनका इलाज किया जा रहा था, लेकिन 14 जुलाई को कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु हो गई.
केजीएमयू में तीन मरीजों की मौत. कोरोना वार्ड में 12 जुलाई को अलीगंज के निवासी 61 वर्षीय पुरुष को रात 10:15 बजे भर्ती किया गया था. भर्ती के समय से ही उन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या थी, इसके अलावा उनको हृदय रोग भी था. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार मरीज कोरोनरी आर्टरी डिजीज से ग्रसित थे. 14 जुलाई को सुबह 6:00 बजे मरीज की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई.
वार्ड में भर्ती एक अन्य 60 वर्षीय पुरुष खैराबाद सुल्तानपुर के निवासी थे. उन्हें 13 जुलाई की शाम 6:30 बजे भर्ती किया गया था. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार इस मरीज को डायबिटीज की समस्या थी. जब उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था, तब ही उनकी हालत काफी गंभीर थी और संक्रमण पूरी तरह से फैल जाने की वजह से मरीज को एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम हो गया था. इसके बाद 14 जुलाई की सुबह 6:00 बजे ही उनकी भी मृत्यु हो गई.
KGMU में पांव पसार रहा कोरोना वायरस, रेडियो डायग्नोसिस विभाग के सात हेल्थ वर्कर्स हुए संक्रमित
राजधानी में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. राजधानी में पहले ही कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, लेकिन मंगलवार को आई रिपोर्ट में केजीएमयू के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में एक साथ 7 हेल्थ केयर वर्कर्स में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन सभी को कोरोना वार्ड में भर्ती कर लिया गया है और संपर्क में आए अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स के सैंपल लिए जा रहे हैं.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की मीडिया प्रवक्ता के अनुसार इतनी बड़ी संख्या में पहली बार केजीएमयू हेल्थ केयर वर्कर्स में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रेडी डाक विभाग के दो जूनियर रेजिडेंट पहले ही कोरोना बोर्ड में भर्ती थे. इनमें से एक प्रेसिडेंट स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुका है तो वहीं मंगलवार को दो अन्य जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
मीडिया प्रवक्ता के अनुसार रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ-साथ 291 टेक्नीशियन, एक वार्ड ब्वाय और एक सफाई कर्मचारी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को भर्ती कर लिया गया है और इनके संपर्क में आए 12 अन्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. इन सभी हेल्थ केयर वर्कर के कोरोना वायरस का सैंपल बुधवार को लिया जाएगा.
इसके अलावा रेजिडेंट डॉक्टरों के संपर्क में आए 6 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर और एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी का सैंपल 5 दिन बाद लिया जाएगा. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पहली बार हेल्थ केयर वर्कर्स में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
लखनऊ के मोहनलालगंज में कोरोना के कहर से स्थानीय प्रशासन हुआ अलर्ट
मोहनलालगंज में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. उप जिलाधिकारी किशुंक श्रीवास्तव ने मोहनलालगंज के प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला व पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान एसडीएम मोहनलालगंज में बिना मास्क के जो व्यापारी ग्राहकों को सामान बेच रहे थे, उनका मौके पर ही चालान कर दिया.
सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली के 2 पुलिसकर्मियों सहित कस्बे के एक दिव्यांग व्यापारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था. पुलिसकर्मियों सहित व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं कोरोना के कहर से बीते 4 दिनों में मोहनलालगंज कोतवाली के 6 पुलिसकर्मियों सहित एक व्यापारी संक्रमित हो चुका है.
एसडीएम मोहनलालगंज ने एहतियात के तौर पर मोहनलालगंज कोतवाली के मुख्य द्वार को बल्लियों से बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है. मंगलवार को पूरी कोतवाली व आवासीय परिसर को दमकल की गाड़ी से सैनिटाइज कराया गया है. एसडीएम मोहनलालगंज किशुंक श्रीवास्तव व कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों को माइक से एनाउंसमेंट कर लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी और मास्क का इस्तेमाल जरूर करने के लिए कहा.