उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना मरीजों को प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए किया जाएगा होम क्वारंटाइन - home quarantine protocol

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को अब उनके ही घरों पर होम क्वारंटाइन किया जाएगा. शासन ने इस संबंध में कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही होम क्वारंटाइन करने के लिए घर में अलग कमरा और कई सावधानियों को बरते जाने के निर्देश दिए हैं.

होम क्वारंटाइन
कोरोना के मरीजों को किया जाएगा होम क्वारंटाइन.

By

Published : May 18, 2020, 1:10 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब इसी कड़ी में शासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए होम क्वारंटाइन करने की अनुमति दे दी है. इसको लेकर शासन ने यह आदेश दिया है कि कोरोना के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को घर पर ही प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए होम क्वारंटाइन किया जा सकता है.

कोरोना संक्रमित मरीजों को किया जाएगा होम क्वारंटाइन
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ संसाधन बढ़ाने के लिए भी सरकार द्वारा तमाम तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन अब इसके बीच कोरोना वायरस मरीज को घर पर ही एक निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ रखने की व्यवस्था को अनुमति शासन द्वारा दे दी गई है. कोरोना के संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को अब घर पर ही क्वारंटाइन किया जा सकेगा.

होम क्वारंटाइन करने पर यह दिशा-निर्देश
शासन ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. होम क्वारंटाइन करने के लिए घर में अलग कमरा, साथ में शौचालय की सुविधा या फिर घर में दो शौचालय होना जरूरी होगा. घर में बुजुर्ग, गंभीर रोगी, गर्भवती महिला और बच्चे नहीं होने चाहिए. कोरोना संक्रमित को घर से बाहर जाने और किसी व्यक्ति से मिलने पर पाबंदी होगी. घर के बाहरी पारिवारिक जनों को सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी कि यहां एक पॉजिटिव मरीज है. तमाम नियमों को फॉलो करते हुए घर पर ही कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन करने के दिशा निर्देश शासन की तरफ से जारी कर दिए गए हैं.

होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति से बनाएं दूरी
शासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी सुविधा आम आदमी, सरकारी, प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को मिल सकेगी. अभी तक इन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में किसी अस्पताल संस्थान में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाता था. नए प्रोटोकॉल में भी 14 दिन का होम क्वारंटाइन और व्यक्ति को कमरे में ही भोजन दिया जाएगा. उसका सामान अलग होगा और ऐसे लोगों के बर्तन और प्रयोग किए कपड़े ग्लव्स पहनकर डिटर्जेंट से सावधानी के साथ घर के लोग साफ करेंगे. परिवार का कोई एक सदस्य ही क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति की देखरेख करेगा. 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने के मानक का उसे पालन करना होगा. इन तमाम नियमों का पालन करते हुए घर पर ही कोरोना संक्रमित या कोरोना संदिग्ध मरीज को क्वारंटाइन करने के नए दिशा निर्देश जारी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details