उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों की 'आह' से 'कराह' रहा सोशल मीडिया - cm yogi adityanath

कोरोना की बेकाबू रफ्तार से राजधानी लखनऊ का हाल बेहाल हो गया है. यहां मरीजों को ना तो अस्पतालों में बेड मिल रहा है, ना ही ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयां. इलाज के अभाव में कई मरीज दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में कोई ट्वीट करके तो कोई फेसबुक पोस्ट करके अधिकारियों और मंत्रियों से गुहार लगा रहा है. पूरा सोशल मीडिया इस समय कोरोना पीड़ितों के दर्द से भरा पड़ा है.

सोशल मीडिया पर कोरोना मरीजों ने योगी आदित्यनाथ से मांगी मदद
सोशल मीडिया पर कोरोना मरीजों ने योगी आदित्यनाथ से मांगी मदद

By

Published : Apr 23, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 12:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है. यहां के कोविड अस्पताल फुल हैं. आलम ये है कि मरीज अस्पताल, अस्पतालों में बेड और बेड में ऑक्सीजन और दवाइयां न मिलने से बेहद परेशान हैं. यहां तक की कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं. यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

मदद की आस लेकर भटकता रहा संक्रमित का परिवार
राजधानी स्थित रहीम नगर निवासी कोरोना संक्रमित नंदकिशोर मिश्रा की गुरुवार को हालत बिगड़ गई, उनका ऑक्सीजन लेवल 41 तक पहुंच गया. जिंदगी मौत के बीच फंसे नंदकिशोर ने मदद की आस से सभी दरवाजे खटखटाए. परिजन कहते हैं कि मुख्य चिकित्साधिकारी से लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक उन्होंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन कहीं से सहायता प्राप्त नहीं हुई. अभी भी पीड़ित जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लगाई गुहार, लेकिन नहीं मिली मदद
वहीं इंदिरा नगर निवासी कमलेश (61) की हालत भी गुरुवार को बिगड़ी तो उन्होंने भी आईसीयू के लिए कोविड-19 सेंटर से लेकर सभी अस्पतालों से सुविधा मुहैया कराने की गुहार लगायी. सोशल मीडिया पर भी मदद मांगी, मगर नतीजा ढाक के तीन पात रहे. यही हाल मरीज लक्ष्मी नारायण (55) को रेफर करने के बाद भी भर्ती नहीं किया गया. लिहाजा उनका ऑक्सीजन लेवल 50 से नीचे पहुंच गया. चौथा मामला आलम नगर निवासी वीरेंद्र का है. वीरेंद्र का ऑक्सीजन लेवल करीब 71 हो गया, मगर इन्हें किसी अस्पताल में बेड नहीं मिला. इसी तरह के मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाले संदेश पूरे दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिले.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में मिले 34,379 नए मरीज, 195 लोगों की मौत

सीएमओ और कोविड प्रभारी ने नहीं उठाया फोन
कोविड से परेशान लोगों और उनके परिजनों ने जब जिम्मेदारों को फोन करना शुरू किया तो कॉल रिसीव नहीं हुए. इन मरीजों की आह सुनकर सीएमओ डॉ. संजय भटनागर और कोविड प्रबंधन प्रभारी डॉ. जीएस बाजपेई की कान पर जूं तक नहीं रेंगी.

इसे भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में भर्ती के लिए जरूरी सीएमओ के पत्र की बाध्यता हुई खत्म

अस्पतालों पर लागू है सीएमओ का तुगलकी फरमान
राज्य मानवाधिकार आयोग ने भले ही कड़े शब्दों में मरीजों की भर्ती के लिए सीएमओ के रेफरल लेटर की अनिवार्यता को खत्म करने का आदेश दिया हो, मगर सीएमओ का तुगलकी फरमान ही अभी अस्पतालों में चल रहा है. कोई भी अस्पताल सीएमओ के रेफरल लेटर के बगैर मरीज को भर्ती नहीं कर रहा. इससे गंभीर मरीजों की जान मुश्किल में पड़ रही है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details