लखनऊ : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है. इस बार तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया वेरिएंट डेल्टा और ओमीक्रोन भी हैं. इसी क्रम में यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच बीते 24 घंटे में कोरोना के 59 नए मरीज मिले हैं. 59 नए मरीज मिलने के बाद यूपी में कोरोना संक्रमण की दर बीते 5 माह का रिकार्ड तोड़ दिया है. बता दें कि यूपी में रविवार को 1 लाख 82 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 59 नए मरीजों ने कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
यूपी में अब तक 9 करोड़ 20 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस रहे, वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
रायबरेली पहुंचा ओमिक्रोन, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट
देश में ओमीक्रोन का खतरा मंडरा रहा है. वहीं अब यूपी में भी इसकी एंट्री हो चुकी है. 17 दिसंबर को गाजियाबाद में 2 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने वाले मरीज महाराष्ट्र से आए थे. इसी क्रम में 25 दिसंबर को रायबरेली की एक महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी.
ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर करोना की जांच की जा रही है. इन स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों का सैंपल लेकर जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. हालांकि अधिकतम लोगों ने डेल्टा वैरिएंट ही पाया जा रहा है. वहीं निगरानी समितियों को बाहर से लौटे लोगों की निगरानी करने के लिए कहा गया है.