उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सातवें दिन मिले कोरोना के 16 नए मरीज, शुक्रवार को 14 लाख लोगों को लगी कोरोना की डोज - यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन

यूपी में सातवें दिन बढ़े करोना के संक्रमण के मरीज. शुक्रवार को मिले कोरोना के 16 नए मरीज. शुक्रवार को 14 लाख लोगों को लगी कोरोना की डोज.

यूपी में सातवें दिन मिले कोरोना के 16 नए मरीज
यूपी में सातवें दिन मिले कोरोना के 16 नए मरीज

By

Published : Dec 10, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 8:07 PM IST

लखनऊ : यूपी में सातवें दिन कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़े हैं. बीते 4 दिसंबर को कोरोना के 27 मरीज मिले थे. जिसके बाद कोरोना के मामलों की संख्या घट-बढ़ रही थी. इसी क्रम में 11 दिसंबर को कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. इन नए मरीजों में 5 मरीज लखनऊ के हैं.

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश भर में 1 लाख के 85 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 16 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना के 2 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना के 16 नए मरीज मिलने के राज्य में एक्टिव केस की संख्या 139 हो गई है. यूपी में अब तक देश के सर्वाधिक 8 करोड़ 90 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा लोगों में डेल्टा वैरिएंट नहीं पाया गया.



ये जिले हैं कोरोना मुक्त

प्रदेश के 38 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. जिसमें उन्नाव, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, रामपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मऊ, महोबा, ललितपुर, लखीमपुर-खीरी, कुशीनगर, कौशांबी, कासगंज, जालौर, हाथरस, हरदोई, हापुड़, हमीरपुर, फिरोजाबाद, इटावा, चित्रकूट, चंदौली, बुलंदशहर, बिजनौर, भदोही, बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, बागपत, बदायूं , आजमगढ़, अयोध्या, अमरोहा, औरैया जिले शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रदेश में प्रतिदिन 20 लाख कोरोना की डोज लगाने का लक्ष्य

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है, सीएम ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का आदेश दिया. प्रदेश में प्रतिदिन 20 लाख कोरोना की डोज लगाने का लक्ष दिया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को सिर्फ 14 लाख कोरोना की डोज लगाई जा सकीं.

79.35 फीसद को लगी कोरोना की पहली डोज

प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों में 79.35 फीसद आबादी को पहली डोज लग गई है. जबकि 38.60 फीसद को दूसरी डोज लगी है. यूपी में कोरोना की वैक्सीन से वंचित रहे लोगों की घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज से छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर डोज लगाई जा रही है. ऐसी प्रकार दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.


16 हजार 338 केंद्रों पर लगी वैक्सीन

शुक्रवार को यूपी में 16,338 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. इसमें 16,270 सरकारी व 69 निजी केंद्र बनाए गए थे. वहीं यूपी में अब तक कुल 17 करोड़ 52 लाख से अधिक लोगों को कोरोन की डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 5 करोड़ 77 लाख से अधिक हो गई है जबकि पहली डोज 11 करोड़ 74 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है.

इसे पढ़ें- मस्जिद के बाद अब कांग्रेस कार्यालय को गेरुए रंग में रंगने पर विवाद...पढ़िए पूरी खबर

Last Updated : Dec 10, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details