लखनऊ :यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 8,334 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 335 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश भर के कुल मरीजों में लखनऊ में कोरोना के 1,114 मरीज मिले हैं. नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश भर में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 33,946 पहुंच गया है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दीं हैं.
लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
राजधानी लखनऊ में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ में कुल 1,114 मरीज मिले हैं, जिसमें 692 पुरूष और 422 महिलाएं शामिल हैं. लखनऊ के चिनहट इलाके में 189 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं अलीगंज इलाके में भी संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. अलीगंज इलाके में 185 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है.
इसी प्रकार इंद्रानगर में 131, आलमबाग में 124, कैसरबाग में 101, सरोजनीनगर में 95, एनके रोड में 79 और सिलवर जुबली के आस-पास के 74 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं. सोमवार को रिकार्ड 389 लोगों की रिपोर्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव आई है. वहीं हल्के लक्षण आने पर जांच कराने के बाद 177 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 202 ऐसे संक्रमित हैं जिनकी सर्विलांस के दौरान ट्रेवलिंग हिस्ट्री मिली है.
इन सभी के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. कमांड अस्पताल में 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कमांड अस्पताल में सर्जरी से पहले जांच कराने के दौरान 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के 11 कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं.
इसे पढ़ें- एडीजी के ड्राइवर समेत कार्यालय के 12 कर्मी पॉजिटिव, पढ़ें पूरी खबर