लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का प्रसार दिनों-दिन तेज हो रहा है. शुक्रवार को यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना वायरस के 4,228 नए केस मिले हैं. वहीं महाराजगंज जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है.
यूपी में शुक्रवार को 2 लाख 19 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 4,228 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इतने केस एक दिन में मई में मिले थे. वहीं 119 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 42 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.
एसजीपीजीआई के कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ में कोरोना का प्रकोप जारी है. शुक्रवार को लखनऊ में 577 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर अलीगंज में बरपा है. यहां 118 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं चिनहट में 80 लोग वायरस की जद में आ गए हैं. लखनऊ के सरोजनीनगर में 69 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
गोसाईंगंज में 7 लोग पॉजिटिव आए हैं, जबकि काकोरी में 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसी क्रम में मोहनलालगंज व मलिहाबाद में 2-2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. करीब साढ़े सात माह बाद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले है. इसमें 354 पुरुष और 223 महिलाएं शामिल है. 20 से 25 संक्रमितों की उम्र 18 से कम की है. कोरोना संक्रमण की जद में पीजीआई के 5 कर्मचारी भी आ गए हैं. पीजीआई से पहले मेदांता अस्पताल के स्टाफ कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना के नए मरीज आने के बाद लखनऊ में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1718 है.
अब तक 31 ओमीक्रोन के मरीज, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट
17 दिसंबर को गाजियाबाद में 2 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आए थे. वहीं 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. 4 जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 31 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है.
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. ज्यादातर में डेल्टा वेरिएंट ही पाया जा रहा है. वहीं निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखें. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है
12,327 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 12,327 हो गई है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.
इसे पढ़ें- हरिद्वार की धर्म संसद में दिए गए विवादित बयान के विरोध में बरेली में जुटी मुस्लिम धर्म संसद...