लखनऊ: जिले के कैसरबाग क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही. इसमें कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह इस क्षेत्र में शाम को होने वाली अड्डेबाजी को बताया जा रहा है.
कैसरबाग में बढ़े कोरोना संक्रमित मरीज अड्डेबाजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण
सदर के बाद शहर के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के तौर पर उभरे कैसरबाग में कोरोना के बढ़ने का बड़ा कारण अड्डेबाजी है. कोरोना संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में सब्जी मंडी, मछली मोहाल में मिले हैं. इनमें ज्यादातर आपस में दोस्त और जान पहचान वाले हैं, जो लॉकडाउन के बावजूद शाम की बैठकें लगा रहेॉ थे. इसी वजह से अब कैसरबाग में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
लखनऊ कैसरबाग में बढ़े कोरोना के मामले कैसरबाग के छह नए कोरोना मरीज
कैसरबाग में मिल रहे मरीजों में ज्यादातर मरीज आपस में दोस्त हैं. ये सभी शाम को एक साथ बैठते थे. कैसरबाग में 3 मई से 10 मई के बीच में 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद 12 मई को भी 3 नए मरीज मिले. बीच-बीच में भी दो-दो करके करीब 6 नए कोरोना मरीज कैसरबाग से ही मिले थे.
कैसरबाग में संक्रमित मरीजों ने बताया कि वह शाम को इलाके में एक साथ बैठते थे. इसकी वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यह सब आपस में ही दोस्त या रिश्तेदार हैं.
डॉ. के पी त्रिपाठी, कोरोना नोडल अफसर