लखनऊ:यूपी में अब कोरोना की नई वैक्सीन (new corona vaccine) आएगी. इसकी दो के बजाए तीन डोज लगेंगी. इतना ही नहीं पहले वाली वैक्सीन जहां मांसपेशियों (इंट्रामस्कुलर) में लगाई जा रही है, वहीं नई वैक्सीन त्वचा की ऊपरी लेयर (इंट्राडर्मल) में लगेगी. केंद्र सरकार से 7 से 10 दिन में वैक्सीन राज्य को मिलने की उम्मीद है. एनएचएम में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी डॉ मनोज शुक्ला के मुताबिक यूपी में आपूर्ति होने वाली नई वैक्सीन जाइकोव-डी होगी.
निडिल की चुभन से मिलेगा छुटकारा
एनएचएम में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी डॉ मनोज शुक्ला ने इस नई वैक्सीन को लेकर जानकारी दी. उनके मुताबिक यूपी में आपूर्ति होने वाली नई वैक्सीन का नाम जाइकोव-डी है. यह एक खास एप्लीकेटर से लगाई जाएगी. यह एप्लीकेटर गन की तरह होगा. इसमें निडिल के जरिये वैक्सीन नहीं लगेगी. एप्लीकेटर में प्री फील्ड कार्ट्रेज होगा. इसमें ही वैक्सीन भरी होगी, जिसे प्रेशर से त्वचा पर पंच कर दिया जाएगा. यह वैक्सीन 30 दिन के अंतराल में तीन बार लगेगी. एक बार में .2 एमएल डोज दी जाएगी.
नई वैक्सीन जाइकोव-डी की यूपी में भी होगी आपूर्ति पहले की तीनों वैक्सीन में .5 एमएल की डोज है तय डॉ मनोज शुक्ला के मुताबिक, पहले से तीन वैक्सीन राज्य में लगाई जा रही हैं. इसमें कोवैक्सीन,कोविशील्ड और स्पूतनिक है. सरकार द्वारा जो टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रही है उसमें को-वैक्सीन और कोविशिल्ड हैं. इन दोनों वैक्सीन की दो डोज तय समय पर 0.5 एमएल लगाई जा रही हैं. वहीं जाइकोव-डी की 0.2 एमएल डोज लगाई जाएगी.
14 जिलों के 11 लाख लोगों को लगेगी डोज
नई वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. इसकी आपूर्ति राज्य के 14 जिलों में की जाएगी.18 वर्ष से अधिक आयु के 11 लाख लोगों को इसका डोज लगाने का फैसला किया गया है.चयनित जिलों में आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी हैं. नई वैक्सीन लगाने के लिए अतिरिक्त बूथ बनाए जाएंगे.
अब तक 80.76 फीसद को लगी पहली डोज़
यूपी में अब तक 18 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है. 18 वर्ष से ऊपर की 80.76 फीसद आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं 40.55 फीसद आबादी को दूसरी डोज भी लग गई है. क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर टीकाकरण शुरू किया रहा है.