लखनऊ:राजधानी स्थितस्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) सेंटर में आयोजित सीनियर महिला कैंप में बुधवार से ट्रेनिंग का सिलसिला शुरू हो जाएगा. भारतीय महिला कुश्ती टीम के शिविर में हिस्सा लेने आईं पहलवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिलने से अब अभ्यास का रास्ता साफ हो गया है. अब ये पहलवान 10 फरवरी से ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं.
40 में से 30 महिला पहलवान पहुंची साई सेंटर
साई सेंटर में आयोजित इस कैंप के लिए 40 पहलवान चयनित हुईं थी, लेकिन 10 पहलवानों ने अभी भी अपनी रिपोर्ट नहीं दर्ज करायी है. फिलहाल जो पहलवान अभी तक कैंप में नहीं आई हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि क्या किसी वास्तविक समस्या के चलते वो कैंप में नहीं आई है और इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा. वहीं भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार कैंप के लिए अब तक आईं 30 पहलवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है और बुधवार से अभ्यास शुरू तक सकेंगी.
दरअसल, क्वारंटाइन नियम में छूट के बाद खिलाड़ियों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ दोबारा कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करानी थी. निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर ट्रेनिंग की अनुमति दी गई थी. भारतीय कुश्ती संघ के मुताबिक ये कैंप आगामी 31 मार्च तक संचालित होगा. इस कैंप से टोक्यो ओलंपिक के लिए 9 से 11 अप्रैल तक होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट और 13 से 18 अप्रैल तक होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन होगा. अब साई सेंटर में एंट्री के लिए साई मुख्यालय से मंजूरी लेनी होगी.