लखनऊ: मंगलवार को राजधानी में कोरोना का मेगा वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ होगा. इस अभियान के दौरान ऑफलाइन भी वैक्सीन लग सकेगी. अभियान में पहले दिन कुल वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या 10 हजार 800 होगी, जिसमें आधे लाभार्थी वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट अलाटमेंट के जरिए तो आधे लाभार्थी ऑफलाइन आधार कार्ड की मदद से लगवा सकेंगे.
दूसरी डोज भी लग सकेगी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प तीन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. तीनों स्थान इस तरह चयनित किए गए हैं ताकि भीड़ उमड़ने पर भी शारीरिक दूरी बरकरार रह सके. इसके लिए छोटा इमामबाड़ा, इकाना स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम का चयन किया गया है. जहां पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज भी लग सकेगी.