उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंगलवार से राजधानी में मेगा वैक्सीनेशन अभियान - मेगा वैक्सीनेशन अभियान

राजधानी में मंगलवार से मेगा वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा. अभियान में पहले दिन कुल वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या 10 हजार 800 होगी, जिसमें आधे लाभार्थी वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट अलाटमेंट के जरिए तो आधे लाभार्थी ऑफलाइन आधार कार्ड की मदद से लगवा सकेंगे.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

By

Published : May 31, 2021, 11:04 PM IST

लखनऊ: मंगलवार को राजधानी में कोरोना का मेगा वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ होगा. इस अभियान के दौरान ऑफलाइन भी वैक्सीन लग सकेगी. अभियान में पहले दिन कुल वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या 10 हजार 800 होगी, जिसमें आधे लाभार्थी वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट अलाटमेंट के जरिए तो आधे लाभार्थी ऑफलाइन आधार कार्ड की मदद से लगवा सकेंगे.


दूसरी डोज भी लग सकेगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प तीन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. तीनों स्थान इस तरह चयनित किए गए हैं ताकि भीड़ उमड़ने पर भी शारीरिक दूरी बरकरार रह सके. इसके लिए छोटा इमामबाड़ा, इकाना स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम का चयन किया गया है. जहां पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज भी लग सकेगी.


पहले दिन लगेगी 10,800 लोगों को वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन तीनों स्थानों पर एक दिन में कुल 10 हजार 800 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिन लोगों ने स्लॉट बुक नहीं कराया है, वह भी यहां वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड लाना होगा. प्रत्येक वैक्सीनेशन स्थल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक करने वाले 50 फीसदी व ऑफलाइन आधार पर वैक्सीन का डोज लगवाने वाले 50 फीसदी लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा.

यहां लगेगी वैक्सीन-

इकाना स्टेडियम - 6000
केडी सिंह बाबू स्टेडियम- 2400
छोटा इमामबाड़ा- 2400

इसे भी पढ़ें- Corona Vaccine: ग्लोबल टेंडर से कंपनियों की बेरुखी, दोबारा तारीख बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details