उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री की तीसरी बार भी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव रही - covid 19

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट तीसरी बार भी निगेटिव आई है. बीते दिनों गायिका कनिका कपूर के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस के संदिग्धों की सूची में शामिल थे. अब भी अपने आवास पर होम आइसोलेट हैं जय प्रताप.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट तीसरी बार भी निगेटिव
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट तीसरी बार भी निगेटिव

By

Published : Mar 27, 2020, 1:50 PM IST

लखनऊःस्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट तीसरी बार भी निगेटिव आई है. दरअसल बीते दिनों गायिका कनिका कपूर के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना वायरस के संदिग्धों की सूची में शामिल थे, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी. अब उनकी कोरोना वायरस की तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट तीसरी बार भी निगेटिव

कनिका कपूर के संपर्क में आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. पहली जांच रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 15 दिनों तक घर में ही आइसोलेट रहने के लिए कहा था. इस अवधि के दौरान किसी भी क्वॉरेंटाइन पेशेंट को तीन बार जांच हो जाने के बाद ही बाहर निकलने की अनुमति होती है. जिसके तहत अब स्वास्थ्य मंत्री की भी तीसरी बार कोरोनावायरस की जांच हो गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी भी स्वास्थ्य मंत्री को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री राजधानी लखनऊ में गोमती नगर स्थित अपने आवास पर होम आइसोलेट हैं और वहीं पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात हैं, जो उनको समय समय पर उपचार भी दे रही हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details