लखनऊ:कोरोना वायरस मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगे दो सिक्योरिटी गार्ड में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरे मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में लगे 2 जवानों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनकी टेस्टिंग की गई.
लखनऊ: सीएम योगी की सुरक्षा में लगे दो सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव - सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगे दो सिक्योरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं इसकी पुष्टि होने पर मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किया जा रहा है. संक्रमित दोनों जवान पीएसी के हैं.
इन जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. संक्रमित दोनों जवान पीएसी के हैं, जिनकी ड्यूटी मुख्यमंत्री आवास में आउटर सर्कल में लगती है. यह जवान मुख्यमंत्री आवास के बाहर ड्यूटी पर तैनात हैं. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार के 5 मंत्री और उनके परिवार के कई व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का परिवार भी शामिल है. दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 308 नए व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अब तक लखनऊ में 45 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.