लखनऊ: पुलिस कमिश्नर ऑफिस में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय बंद
राजधानी के पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. पुष्टि होने के बाद कमिश्नर कार्यालय को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. फिलहाल वहां पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है.
लखनऊ:कोरोना को लेकर शासन प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. संक्रमण रोकने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं, फिर चाहे वह लॉकडाऊन के माध्यम से हो या फिर रोजाना कोरोना टेस्ट को लेकर हो. फिर भी कोरोना दिन प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है. ताजा मामला राजधानी के पुलिस कमिश्नर के कार्यालय का है जहां तैनात बाबू में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर का दफ्तर महानगर की पुरानी एफएसएल बिल्डिंग में है. पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में तैनात बाबू की तबीयत खराब होने के बाद कोरोनावायरस की जांच करवाई गई थी. शनिवार की दोपहर जांच रिपोर्ट में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद से ही पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है. आनन-फानन में एहतियात के तौर पर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर को 48 घंटे के लिए बंद करवा दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है.
बाबू के परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं. साथ ही पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में उनके संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करवाई जा रही है. उनके सीधे संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है.