उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में मिले चार कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव केस 29 - प्रदेश में मिले चार कोरोना संक्रमित मरीज

यूपी में कोरोना वायरस (corona infected patients in up) को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही हैं, वहीं शुक्रवार को प्रदेश में चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 5:31 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के चार नए संक्रमित (corona infected patients in up) केस मिले. इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित गौतमबुद्ध नगर में हैं. इसके अलावा 14 मरीज ठीक भी हुए. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 29 है, वहीं होम आइसोलेशन में रहे मरीजों की संख्या 22 है. इससे पहले गुरुवार को यूपी में तीन पॉजिटिव मरीज मिले थे. बीते दिनों राजधानी लखनऊ कोरोना से मुक्त हो गया है. लखनऊ में मौजूदा समय में न कोई संक्रमित मरीज मिला और न ही अब एक्टिव केसों की संख्या है.



शुक्रवार को प्रदेश भर में 59 हजार 180 लोगों के सैंपल लिए गए. पॉजिटिव आए सभी मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. बाराबंकी में 624 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित मिला, वहीं गोरखपुर में 180 सैंपल की जांच में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. महाराजगंज में जांच के लिए भेजे गए 347 सैंपल में से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके अलावा पीलीभीत में 1182 सैंपल की जांच हुई और एक मरीज संक्रमित पाया गया. प्रदेशभर में सबसे ज्यादा जांच फिरोजाबाद में हुई. यहां 3,314 सैंपल की जांच के बाद सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए. लखनऊ में 1,003 सैंपल की जांच की गई. कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला.

शुक्रवार को लखनऊ में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. इस बीच आरटीपीसीआर जांच के लिए रोजाना करीब 1500 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर भी रोज कई यात्रियों की जांच हो रही है, हालांकि इनमें सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव ही आई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शहर में चार नए कोरोना संक्रमित मिले थे, अब ये सभी स्वस्थ हो चुके हैं. इसके बाद से किसी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 'सभी जिला अस्पतालों और सीएचसी पीएचसी के साथ रेलवे स्टेशन पर भी सैंपलिंग हो रही है. बीते सात दिन में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.'


सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'लखनऊ में रोजाना 1100 से अधिक लोगों की जांच हो रही है. किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. तीन सक्रिय मरीज हैं. सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है. किसी भी मरीज में कोविड के लक्षण नहीं हैं. सभी बिना लक्षण वाले मरीज हैं.

यह भी पढ़ें : दिल दिमाग पर न हावी होने दें कोई बात, वरना हो सकते हैं ओसीडी के शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details