लखनऊ : प्रदेश में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है. इस दौरान एक मरीज रिकवर भी हुआ. इसी के साथ एक्टिव केस का आकड़ा 18 हो गया है. 24 घंटे में कुल 52 हजार 258 सैंपल की जांच हुई है. बीते शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य में कोई भी पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट नहीं मिला था, फिलहाल प्रदेश भर में 15 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
प्रदेश के गोंडा जिले में 1881 सैंपल की जांच की गई. इनमें से एक सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रही, वहीं मैनपुरी में 2729 सैंपल की जांच की गई. इसके अलावा इटावा में 2157, अम्बेडकर नगर में 1697, शाहजहांपुर में 1614, अयोध्या में 1419 सैंपल की जांच हुई, हालांकि अन्य किसी जिले में कोई सैंपल पॉजिटिव नहीं मिला. प्रदेश में फिलहाल सबसे ज्यादा मामले अम्बेडकर नगर में हैं. यहां तीन सक्रिय मरीज हैं, वहीं आगरा और गौतमबुद्ध नगर में दो-दो एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 11 जिलों में एक-एक सक्रिय केस है.