लखनऊ: राजधानी के लोहिया संस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज भर्ती थे.जिनमें से कुछ मरीजों को पीजीआई रेफर किया गया था, जिसके बाद आज 7 अन्य मरीज की कोरोना सैंपल टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है.
डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में 18 अप्रैल को एक ही परिवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए थे जो कि सदर ,लखनऊ के निवासी थे. भर्ती मरीजों मे 25 अप्रैल को 3 मरीजों की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था. शेष भर्ती 7 मरीजों की पुनः 26 अप्रैल को इनके कोरोना वायरस हेतु नमूने भेजे गए थे. जिसमें से सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद सोमवार को सभी सात मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.