15 जिलों के ये कोरोना हॉट स्पॉट 15 अप्रैल तक रहेंगे सील, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर योगी सरकार भी चिंतित है. सरकार ने बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट को सील करने का फैसला किया, जिसके बाद बुधवार रात 12 बजे के बाद ये कोरोना हॉट स्पॉट सील कर दिए गए.
सीएम योगी.
By
Published : Apr 8, 2020, 3:54 PM IST
|
Updated : Apr 9, 2020, 2:56 PM IST
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर योगी सरकार भी चिंतित है. सरकार ने बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट को सील करने का फैसला किया, जिसके बाद बुधवार रात 12 बजे के बाद ये कोरोना हॉट स्पॉट सील कर दिए गए. बता दें कि यह वही जिले हैं, जहां पर छह या छह से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में से 39 जिलों में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. कुल मरीजों की संख्या 395 पहुंच गई है. इनमें से तबलीगी जमात के रोगियों की संख्या 187 है. योगी सरकार ने प्रदेश के जिन 15 जिलों में कोरोना हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं वो जिले लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर, सीतापुर, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महराजगंज, सहारनपुर और बस्ती हैं.
कानपुर में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील
लखनऊ में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील
1
हलीम मुस्लिम स्कूल, चमनगंज
डॉ. नाजिया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड
2
हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज
इंदिरानगर के वो इलाका, जहां सेना के रिटायर्ड अफसर का परिवार कोरोना संक्रमित हुआ