उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 जिलों के ये कोरोना हॉट स्पॉट 15 अप्रैल तक रहेंगे सील, देखें लिस्ट - coronavirus news

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर योगी सरकार भी चिंतित है. सरकार ने बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट को सील करने का फैसला किया, जिसके बाद बुधवार रात 12 बजे के बाद ये कोरोना हॉट स्पॉट सील कर दिए गए.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Apr 8, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 2:56 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर योगी सरकार भी चिंतित है. सरकार ने बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट को सील करने का फैसला किया, जिसके बाद बुधवार रात 12 बजे के बाद ये कोरोना हॉट स्पॉट सील कर दिए गए. बता दें कि यह वही जिले हैं, जहां पर छह या छह से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में से 39 जिलों में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. कुल मरीजों की संख्या 395 पहुंच गई है. इनमें से तबलीगी जमात के रोगियों की संख्या 187 है. योगी सरकार ने प्रदेश के जिन 15 जिलों में कोरोना हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं वो जिले लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर, सीतापुर, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महराजगंज, सहारनपुर और बस्ती हैं.

कानपुर में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील लखनऊ में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील
1 हलीम मुस्लिम स्कूल, चमनगंज डॉ. नाजिया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड
2 हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज इंदिरानगर के वो इलाका, जहां सेना के रिटायर्ड अफसर का परिवार कोरोना संक्रमित हुआ
3 हाजी इनायत मस्जिद, कुली बाजार अलीना एंक्लेव, खुर्रम नगर
4 हाता वाली मस्जिद, कुली बाजार विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा
5 खैर मस्जिद, मछरिया, नौबस्ता मस्जिद अलीजान, सदर
6 नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग
7 मदरसा हिदायत उल्लाह, मछरिया फूलबाग मस्जिद, कैसरबाग
8 सूफा मस्जिद, बाबूपुरवा मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज
9 बिलाल मस्जिद (मुंशीपुरवा) बाबूपुरवा लाल मस्जिद, आलमनगर तालकटोरा
10 काजियानी मस्जिद, घाटमपुर नजरबाग मस्जिद, कैसरबाग
11 बड़ी मस्जिद, बरीपाल, सजेती खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर
12 रहमनियां मस्जिद, घाटमपुर अली हयात मस्जिद, फैजुल्लागंज मड़ियाव
13 शेखलालमन मस्जिद, कुली बाजार रजौली मस्जिद, गुडंबा

वाराणसी में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील

  • गंगापुर
  • लोहता
  • मदनपुरा
  • बजरडीहा

बुलंदशहर में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील

  • बुलंदशहर सदर
  • सिकान्द्रबाद
  • जहांगीराबाद कोतवाली

सहारनपुर में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील

  • थाना कुतुबशेर का मोहल्ला बकरिवाला
  • ढोलिखाल
  • जनकपुरी का महीपुरा
  • थाना चिलकाना का गांव दुमझेड़ा

फिरोजाबाद में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील

  • दुर्गेशनगर (रसूलपुर)
  • इमामबाड़ा
  • शीशग्रान

शामली में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील

  • मोहल्ला नानुपुरी
  • कस्बा झिंझाना
  • गांव भैंसानी इस्लामपुर, कस्बा थानाभवन

सीतापुर में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील

  • सीतापुर में सिर्फ एक खैराबाद सील

बस्ती में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील

  • रहमतगंज
  • तुर्कहिया
  • गिदही खुर्द

महराजगंज में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील

  • पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का विशुनपुर कुर्थीया गांव
  • पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का विशुनपुर फुलवरिया गांव
  • कोल्हुई थाना क्षेत्र का बड़हरा इंद्रदत्त गांव
  • कोल्हुई थाना क्षेत्र का कम्हरिया बुजुर्ग गांव

मेरठ में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील

  • शास्त्री नगर सेक्टर 13, थाना नौचंदी
  • सराय बहलीम सोहराब गेट थाना कोतवाली
  • हुमायु नगर थाना खरखोदा और लिसाड़ी गेट
  • हरनाम दास रोड थाना सिविल लाइन
  • सूर्या नगर थाना सिविल लाइन
  • आज़ाद नगर कॉलोनी थाना सरधना
  • ग्राम महेलका थाना फलावदा
  • मोहल्ला कल्याण सिंह थाना मवाना
  • मोहल्ला मुन्ना लाल थाना मवाना
  • AS डिग्री कॉलेज, बड़ा महादेव थाना मवाना
  • कस्बा खिवाई, थाना सरूरपुर
गाजियाबाद में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील गौतम बुद्ध नगर में ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील
1 नंद ग्राम निकट मस्जिद थाना क्षेत्र सिहानी गेट सेक्टर-41 नोएडा, 2- हाईड पार्क सेक्टर-78, केप टाउन सेक्टर-74
2 केडीपी ग्राउंड सवाना राजनगर एक्सटेंशन थाना क्षेत्र सिहानी गेट लोटस ब्लू वर्ड सेक्टर-100, 4-अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा
3 नाईपुरा लोनी पारस टेरा सोसाइटी, लोगिज बलुसम काउंटी, वाजिदपुर गांव सेक्टर-137
4 पसोंडा थाना क्षेत्र टीला मोड़ एटीएस डॉल्स जीटा-1 ग्रेटर नोएडा, 8- एस गोल्फ सायर सेक्टर-150
5 ऑक्सी होम भोपुरा थाना क्षेत्र टीला मोड़ सेक्टर-27, सेक्टर-28, 10- ओमिक्रोन-3 सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा
6 वसुंधरा सेक्टर 2-बी थाना क्षेत्र इंदिरापुरम मेहक रेजीडेंसी अच्छेजा, 12-जेपी विश टाउन-128, 13-सेक्टर-44
7 सेक्टर-06 वैशाली थाना क्षेत्र इंदिरापुरम ग्राम विश्नोई, 15-सेक्टर-37, 16-गांव घोड़ी बछेड़ा, 17-स्टेलर एमआई ओमिक्रोन-3
8 गिरनार सोसायटी कौशांबी थाना क्षेत्र कौशांबी पाल्म ओलंपिया गौर सिटी-2 नोएडा वेस्ट सेक्टर-16, 19-सेक्टर-22 चौड़ा गांव
9 B-77/ जी-5 शालीमार गार्डन extension-2 थाना क्षेत्र साहिबाबाद ग्रांड ओमेक्स सेक्टर-93 b, 21-सेक्टर-5 और सेक्टर-8 जेजे कॉलोनी, 22-डिजाइनर पार्क सेक्टर-6
10 मसूरी
11 खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
12 कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर
13 सेवियर सोसायटी मोहन नगर थाना क्षेत्र साहिबाबाद
आगरा के ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील आगरा के ये कोरोना हॉट स्पॉट हुए सील
1 कमला नगर, एचपी ईस्ट 12 गढ़ैया, ताजगंज
2 एमीनेंट अपार्टमेंट खंदारी, नगला पदी 13 सीता नगर, रामबाग
3 मोहनपुरा रावली, रावली नार्थ 14 चारसू गेट, एसएन मेडिकल कॉलेज
4 एसआर अस्पताल, रावली साउथ 15 किशोरपुरा, जगदीशपुरा
5 कृष्णा विहार जीवनी मंडी, नयाघर 16 चौगरा तेहरा, सैंया
6 आजमपाड़ा रामनगर, रामनगर 17 सुभाष नगर, शाहगंज प्रथम
7 मंटोला, मंटोला 18 हसनपुर, खंदौली
8 मगटाई, बिचपुरी 19 सुभाष नगर
9 हींग की मंडी, छत्ता 20 घटिया आजम खां
10 तोपखाना लेडी लॉयल, लेडी लॉयल 21 साबुन कटरा, एसएन मेडिकल कॉलेज
11 वजीरपुरा, एचपी ईस्ट 22 बसंत विहार, कमला नगर
Last Updated : Apr 9, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details