उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, अस्पतालों में नहीं आ रही वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है. अस्पताल में वैक्सीन लगवाने जा रहे लोगों को हताश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

etv bharat
कोरोना

By

Published : Apr 16, 2023, 7:21 PM IST

यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज.

लखनऊ: एक तरफ प्रदेश में कोविड के मरीज बढ़ रहे है. वहीं, दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में कोविड की कोई भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. बढ़ते कोरोना के देखते हुए काफी लोग अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण हताश होकर वापस लौट रहे हैं. प्रदेश भर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इस स्थिति में राजधानी लखनऊ के किसी भी अस्पताल में वैक्सीन नहीं है, जिस कारण जो लोग वैक्सीन से वंचित रह गए हैं वह बार-बार अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं.

रोजाना अस्पताल में पहुंच रहे हैं 100 से अधिक लोग
मौजूदा समय में कोरोना वायरस के केस बढ़ते देख राजधानी के अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के चलते बहुत सारे लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया था. जबकि बहुत से लोगों ने दोनों डोज लेने के बाद बूस्टर डोज नहीं लगवाया. ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिन्होंने कोरोना की दूसरी वैक्सीन भी नहीं लगवाई है. वहीं, बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक भी वैक्सीन नहीं लगाई है.

इस स्थिति में इन दिनों अस्पताल में व्यक्ति लगवाने के लिए 100 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते इन लोगों को हताश होकर वापस लौटना पड़ रहा है. इन दिनों अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर भी बंद हो चुके हैं. इन सेंटरों पर वैक्सीन नहीं उपलब्ध होने के चलते कर्मचारियों के भी ड्यूटी नहीं लग रही है.

वीआईपी अस्पताल उपलब्ध नहीं वैक्सीन
हजरतगंज स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल शहर का एक ऐसा अस्पताल है जो वीआईपी अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है. पास में ही मुख्यमंत्री आवास है और कुछ ही दूरी पर विधानसभा भी है. रोजाना यहां पर व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

वैक्सीन न होने के कारण नहीं हो रहा वैक्सीनेशन
अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के चलते वैक्सीन नहीं लग रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जब वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएगी तब वैक्सीन लगनी शुरू होगी. हालांकि वैक्सीन खत्म होने की सूचना बहुत पहले ही स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है. अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध होते ही वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में शुरुआत से ही कोरोना वैक्सीन लग रही है.

बलरामपुर अस्पताल में खत्म हो गई वैक्सीन
वहीं, बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण अस्पताल में वैक्सीनेशन का काम नहीं हो रहा है. वैक्सीन खत्म है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को बहुत पहले ही दे दी जा चुकी है. स्वास्थ विभाग की ओर से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद ही अस्पताल में वैक्सीन का काम दोबारा से शुरू होगा.

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर अस्पताल में तमाम तैयारी कर ली गई है. इमरजेंसी भी पूरी तरह से तैयार है अलग से 10 बेड आरक्षित किए गए हैं, ताकि इमरजेंसी में जो मरीज आएंगे. उन्हें तुरंत इलाज मुहैया हो सके. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगा वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी.

लोकबंधु अस्पताल में दो महीने से नहीं है वैक्सीन
वहीं, कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में कोविड को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. अस्पताल में इमरजेंसी के लिए 25 बेड आरक्षित किए गए हैं. इस समय वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण अस्पताल में वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है. बीते दो महीने से वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध नहीं है जो लोग आ रहे हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि अभी वैक्सीन नहीं होने के चलते वैक्सीन नहीं लग रही है. कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं.

मास्क इस्तेमाल करें और भीड़-भाड़ में जाने से बचें
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ व कोविड नोडल अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने कहा कि लगभग सभी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. शासन की ओर से जैसा दिशा निर्देश दिया जाएगा वैसा ही किया जाएगा. इसके लिए कमेटी गठित होती है और इस पर विचार विमर्श करती है. इसके बाद शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश मिलता है. उसके बाद ही अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए आमजन कोविड से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें और भीड़-भाड़ में जाने से बचे.

पढ़ेंः UP Covid News : नया वैरिएंट ओमीक्रोन बच्चों के लिए बेहद खतरनाक, ऐसे रखें ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details