उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: 'कोरोना वारियर ऑफ द डे' से कोरोना फाइटर्स का रेलवे कर रहा सम्मान

By

Published : Apr 7, 2020, 2:02 PM IST

लखनऊ में 'कोरोना वारियर ऑफ द डे' के अवार्ड से रेलवे ने कोरोना फाइटर्स को सम्मानित किया. यह सम्मान रोजाना अच्छा काम करने वाले रेल कर्मियों को दिया जा रहा है.

corona fighters awarded by railways
corona fighters awarded by railways corona fighters awarded by railways

लखनऊ: भारतीय रेलवे अपने कोरोना वैरियर्स के जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें 'कोरोना वारियर्स ऑफ द डे' के खिताब से सम्मानित कर रहा है. रोजाना अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को ये सम्मान दिया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर लाबी में तैनात हेल्पर खलासी विकास वर्मा को 'कोरोना वारियर ऑफ द डे' के अवार्ड से नवाजा गया. विकास ने रनिंग कर्मचारियों को उपलब्ध कराये गये कोरोना प्रोटेक्शन किट बनाने में योगदान दिया था.

कोरोना फाइटर्स को रेलवे ने किया सम्मानित.

इसे भी पढ़ें-दुनिया में कौन हुआ कोरोना का पहला शिकार, जानिए मौत वाले वायरस का सच
खलासी विकास की ही तरह वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण स्टेशन पर गुड्स सुपरवाइजर गणेश कुमार ने लाॅकडाउन में चार मालगाड़ी के रेकों का सामान उतरवाया, जिसमें इस संकट की अवधि में उपयोग आने वाली आवश्यक सामग्री भी थी.

इन चारों रेकों की अनलोडिंग के पूर्व उसे उतारने में लगने वाले व्यक्तियों को उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, हैंडवाश और सैनिटाइजर उपलब्ध कराते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया. इसी तरह इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुकेश कुमार ने रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की अनलोडिंग कराई. इस काम में लगे दिहाड़ी मजदूरों को खाद्य सामग्रियों जैसे-दाल, चावल, आटा और सफाई के लिये साबुन आदि का वितरण कराया. इन दोनों को भी रेलवे की तरफ से सम्मानित किया गया है.

रेलवे के अन्य कर्मचारी भी उत्कृष्ट कार्य करें उन्हें भी प्रेरणा मिले. इसके लिए जिन लोगों ने अच्छा काम किया है, उन्हें हम 'कोरोना वारियर्स ऑफ द डे' के सम्मान से सम्मानित करते हैं. यह सम्मान हर रोज दिया जाता है. इसमें हम प्रशस्ति पत्र के साथ ही नकद पुरस्कार भी देते हैं और इसका सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार भी करते हैं.
-डॉ. मोनिका अग्निहोत्री, डीआरएम, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details