लखनऊ:पूरे देश में कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं. कोरोना मरीज बेड और ऑक्सीजन के अभाव में हर रोज दम तोड़ रहे हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जो लोग कोविड-19 संक्रमण से बचे हुए हैं वह अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, जिनमें आयुर्वेदिक औषधियों से लेकर विटामिन सी से भरपूर फल भी शामिल हैं.
विटामिन सी से भरपूर है ये फल लेकिन खरीदते ही लगा झटका
राजधानी लखनऊ में कोरोना की इस महामारी में दुकानदार और फल व्यापारियों ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया है. बाजार में खाने-पीने के दाम में जहां बढ़ोतरी हुई है तो वहीं विटामिन सी से भरपूर फलों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. इन फलों की बढ़ती की मांग का फायदा भी दुकानदार उठाने लगे हैं .
प्रतिरोधक क्षमता के लिए बड़े काम के हैं ये फल
विटामिन सी ऐसे फलों में पाया जाता है जो खट्टे होते हैं और ऐसे फलों फलों की मांग इस महामारी में तेजी से बढ़ी है. सबसे ज्यादा बाजार में संतरा और नींबू बिक रहा है. वहीं मौसमी और नारियल की मांग में भी काफी इजाफा हुआ है. लेकिन अब इन फलों की आवक कमजोर होने से लोगों को इसके फायदे के साथ-साथ जेब भी ढीली करनी पड़ रही है.