लखनऊ:राजधानी में वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोग बढ़-चढ़कर खुद को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण करा रहे हैं. लखनऊ में टीकाकरण (Vaccination) का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया, जो खुद में एक रिकॉर्ड है, क्योंकि अभी तक किसी भी जनपद में इतने टीकाकरण नहीं हुए हैं. कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा कोविड प्रबन्धन व वैक्सीनेशन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नगरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल सर्विलांस अर्थात कोविड-19 लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिह्नांकन, टेस्टिंग, मेडिकल किट का विवरण, कांटेक्ट ट्रेसिंग आदि कार्य को शीघ्रता से किया जाए.
डीएम ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टीकाकरण तेजी से हो रहा है. पूरे प्रदेश के 6000 केंद्रों पर जहां टीकाकरण का काम हो रहा है, वहीं राजधानी में भी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड से बचाव के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि टीकाकरण की गति एवं कवरेज को बढ़ाने के लिए समस्त सीएससी एवं पीएचसी एवं वर्क साइट पर टीकाकरण कार्य किया जाए. साथ ही निगरानी समितियों, क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से इस दशा में सकरात्मक सहयोग के लिए सामाजिक संगठनों, आरआरटी एवं सर्विलांस टीमों का भी टीकाकरण की प्रगति के लिए सहयोग लिया जाए. सर्विलांस और आरआरटी टीमों को अधिक सक्रिय किया जाए.